Maharashtra: महाराष्ट्र में बंदूक दिखा कर लूटने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यूपी से चार गिरफ्तार
Maharashtra Police: ठाणे में 16 जनवरी को बंदूक दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश (यूपी) से एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मोबाइल और 2.50 लाख रुपये नकद लूटे थे.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 16 जनवरी की रात मुंबई-नासिक राजमार्ग पर बंदूक दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (कलवा) विलास शिंदे ने बताया, 'आरोपी एक कार में आए, राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोका तथा उसे बंदूक दिखा कर उससे तीन मोबाइल फोन और 2.50 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए. मामला कलवा पुलिस थाने में दर्ज है.'
अपराध में शामिल थे पांच लोग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य खुफिया जांच में पाया कि अपराध में पांच लोग शामिल थे. अधिकारी ने बताया, 'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गए हैं. उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम वहां भेजी गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को उप्र के बस्ती जिले से गिरफ्तार किया. एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन एयर पिस्टल, अपराध में शामिल कार, 63,500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. पांचवे आरोपी की तलाश जारी है.
महाराष्ट्र में दार्जिलिंग पुलिस की कार्रवाई
कुछ दिन पहले, दार्जिलिंग पुलिस की एक टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से हाल ही में दार्जिलिंग में हुए व्यवसायी की हत्या और लूट मामले के दो फरार संदिग्धों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया और दार्जिलिंग कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दार्जिलिंग पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के वडगांव शेरी निवासी सचिन चंद्रकांत देशमुख (42 वर्ष) और सांगली, महाराष्ट्र के गौतम प्रकाश माली (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.