Maharashtra: महाराष्ट्र में बूचड़खाने पर पुलिस का छापा, जानवरों के अंगों से घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
Maharashtra Slaughter House: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने बूचड़खाने पर छापा मारा है. इस दौरान पुलिस ने पाया कि यहां जानवरों के अंगों से घी तैयार किया जा रहा था.
![Maharashtra: महाराष्ट्र में बूचड़खाने पर पुलिस का छापा, जानवरों के अंगों से घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ Maharashtra Police Raid on Thane Slaughter House Factory making ghee from animal parts busted Maharashtra: महाराष्ट्र में बूचड़खाने पर पुलिस का छापा, जानवरों के अंगों से घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/d8656cc32d98ff6dce6367cf5a22701c1704354369410359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थानीय अधिकारियों ने एक बंद बूचड़खाने पर छापा मारा और जानवरों के अंगों से घी तैयार करने वाली एक अवैध विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भिवंडी शहर के ईदगाह रोड पर स्थित बूचड़खाने पर मंगलवार को छापा मारा गया. भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब करभे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अधिकारियों ने पाया कि बाजार में आपूर्ति के लिए गुप्त तरीके से जानवरों के अंगों से घी तैयार किया रहा था.
बूचड़खाने के लोग मौके से भागे
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से तैयार किये गये घी के दस टिन, छह बड़े बर्तन और घी तैयार की प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. अधिकारी ने बताया कि बूचड़खाने में मौजूद लोग अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही भाग गये. बीएनएमसी आयुक्त अजय वैद्य को शहर में अवैध रूप से चल रहे विभिन्न बूचड़खानों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटल व्यवसायियों को नकली घी की बिक्री की जाती थी. नकली घी बनाकर शहर के छोटे-बड़े भोजनालयों और होटल व्यवसायियों को बेचा जाता था. इस संबंध में बढ़ती शिकायतों के बाद आयुक्त के आदेश पर पर्यावरण विभाग के नियंत्रण अधिकारी सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने मनपा आपातकालीन विभाग की टीम के साथ मौके पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली घी के कंटेनर और घी बनाने की सामग्री जब्त की. मौके से नगर निगम के कर्मचारियों ने 5 बड़ी लोहे की कड़ाही के अलावा चर्बी से बने 250 किलो घी के 15 डिब्बे जब्त किए हैं. भिवंडी नगर पालिका के स्वामित्व वाला बूचड़खाना दशकों से एक निश्चित रैकेट के नियंत्रण में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)