Maharashtra Police Recruitment Test: महाराष्ट्र में आज (2 जनवरी) से विभिन्न जिलों में पुलिस भर्ती के लिए फील्ड टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) शुरू हो गई है. जब से सरकार ने पुलिस भर्ती की घोषणा की है, लाखों युवा रोज सुबह फील्ड टेस्ट के लिए अभ्यास कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस साल पहली बार सौ फीसदी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.


14 हजार सीटों के लिए 18 लाख ऑनलाइन आवेदन
महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 14 हजार कांस्टेबल पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. लेकिन सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी. उसके बाद प्रदेशभर से करीब 14 हजार सीटों के लिए 18 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके मुताबिक पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल और फील्ड टेस्ट आज से शुरू हो रहा है.


फिजिकल टेस्ट किस तारीख को?
चालक पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण 2 जनवरी से 4 जनवरी तक जबकि महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक क्षमता परीक्षण 5 जनवरी को होगा. पुलिस कांस्टेबल पद के लिए पुरुष कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट 6 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. पुलिस कांस्टेबल पद के लिए महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक क्षमता परीक्षण 15 से 17 जनवरी तक होगा. पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि यह परीक्षा रविवार को छोड़कर आयोजित की जाएगी.


फील्ड टेस्ट के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
इस बीच, फील्ड टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को कौन से दस्तावेज लाने की आवश्यकता है, इसके बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.


साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज
1- उम्मीदवारों के पहचान पत्र की दो प्रतियां
2- आवेदन पत्र की दो फोटोकॉपी
3- सभी मूल दस्तावेज
4- सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी का सेट
5- आवेदन पर प्रस्तुत फोटोग्राफ (छह फोटोग्राफ)
6- आरक्षण, खेल प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन रिपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलएमवी लाइसेंस, प्रवेश पत्र


हिंगोली में पुलिस के 21 पदों पर भर्ती
हिंगोली पुलिस बल में 21 पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया आज सुबह से ही शुरू कर दी गई है. कड़ाके की ठंड में सुबह से ही इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों की कतार लगी देखी जा सकती है. दस्तावेज सत्यापन सहित सभी भौतिक  जांचों के बाद, उम्मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार किया जाता है. हिंगोली जिला पुलिस बल में 21 पदों के लिए यहां 1435 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चलेगी.


भावी पुलिस अफसर बनने की तैयारी
कई सालों से रुकी हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है. पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आज से जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है. परभणी जिले में पुलिस कांस्टेबल के कुल 75 पदों के लिए 4900 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के मैदान में आज सुबह से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है. हजारों उम्मीदवार भावी पुलिस बनने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में कड़ाके की ठंड से ठिठुरन जारी, कई शहरों का तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज