Maharashtra News: नागपुर में कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर ने दो मजदूरों की मौत हो गई है. ये दोनों मजदूर 55 फुट गहरे कुएं में घुसे थे और जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए और मौत हो गई.
![Maharashtra News: नागपुर में कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत Maharashtra police said Two laborers died after inhaling poisonous gas while cleaning well in Nagpur Maharashtra News: नागपुर में कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/07fe0020e80206073b5f8eb4014014e51681117901566359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमर मरकाम (22) और शंकर उइके (24) अपराह्न करीब सवा दो बजे राजनगर इलाके में निजी परिसर में स्थित 55 फुट गहरे कुएं में घुसे, लेकिन जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए. उनके साथ दो और साथी किशोर त्रिनाथ उइके और कोयल दीना नैतम भी थे.
दो मजदूरों की मौत
उन्होंने बताया, “कुएं के मालिक ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि दोनों मजदूरों ने जवाब देना बंद कर दिया था. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शाम को शव बाहर निकाले गये.” अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के कुएं में उतरे थे. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
मकान मालिक राज नगर के प्लॉट नंबर 15 निवासी सुनील नरसिंह राव ने अपने घर के कुएं की सफाई के लिए दोनों साथियों को बुलाया था. कोयल ने तब अमर और शंकर को मदद के लिए बुलाया. कुआं लगभग 50 फीट गहरा था, और मजदूर इसे लगभग तीन घंटे तक साफ कर रहे थे कि अचानक अमर और शंकर ने सांस फूलने की शिकायत की और जहरीली गैस जमा होने के कारण बेहोश हो गए. दो अन्य साथियों कोयल और किशोर ने घटना की जानकारी राव को दी. हालांकि, जब तक मदद पहुंची तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का आरोप
पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शाम को दोनों मजदूरों के शव कुएं से निकाले गए. पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में से एक शंकर दो साल पहले अपने भाई की मौत के बाद अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था. उनके असामयिक निधन से पूरा परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है. मृतक के कुछ परिजनों का आरोप है कि करंट लगने से मौत हो सकती है, जिसकी गहन जांच की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)