Maharashtra News: नवी मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर छह महीने से अधिक समय से पनवेल के अजिवली गांव स्थित नवकार लॉजिस्टिक्स के कंटेनर फ्रेट स्टेशन में पड़े एक कंटेनर से 362.59 करोड़ रुपये की 72.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस से मिली सूचना के बाद गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया गया. यह जब्ती पंजाब पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर मुंद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर से 75 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी के बाद 72 घंटे से भी कम समय में हुई है.


पंजाब पुलिस ने मिली थी महाराष्ट्र पुलिस को सूचना


इस मामले में निर्यातक, शिपर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ के निर्यात और आयात की सुविधा प्रदान की थी. पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगड़े ने कहा कि हमें बुधवार शाम को पंजाब पुलिस से एक सूचना मिली कि दुबई से न्हावा शेवा पोर्ट पर एक खेप उतरी है.  नवी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने कंटेनर फ्रेट स्टेशन की तलाशी ली तो वहां कंटेनर पड़ा मिला. बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, एक अधिकारी ने कहा कि “हमें शुरू में अंदर संगमरमर की टाइलें मिलीं. लेकिन जब हमने अच्छी तरह से जांच की, तो हमने देखा कि धातु के फ्रेम में कुछ विकृति है. कई घंटों तक, हमने धातु के दरवाजे के फ्रेम को काटने के लिए अलग-अलग उपकरणों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद हमें 168 पैकेट प्रतिबंधित पदार्थ मिले.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में 18 जुलाई से शुरू होने वाला मॉनसून सत्र स्थगित, नई तारीख की जल्द होगी घोषणा


जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने कहा कि एक फोरेंसिक टीम ने मादक पदार्थ की जांच की और उसे हेरोइन पाया. मेंगड़े ने कहा कि “हमें पता चला है कि कंटेनर पिछले दिसंबर से स्टेशन पर पड़ा है. हम इसे सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. एक अधिकारी ने कहा, 'हम कस्टम से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे कि कंटेनर वहां कैसे पहुंचा और जब्त की गई खेप को भेजने और प्राप्त करने वाले कौन हैं.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में फ्री प्रिकॉशनरी डोज के पहले दिन उमड़ी भीड़, 1.3 लाख लोगों ने ली एहतियाती खुराक