Mumbai Police: नवी मुंबई पुलिस ने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर हुई 2.17 लाख रुपये की लूट के मामले को ‘फास्टैग’ प्रणाली की मदद से सुलझा लिया और इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पनवेल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पाटिल ने कहा, ‘‘पनवेल इलाके में 26 जनवरी को एक सफेद कार में सवार आरोपियों ने एक अन्य कार को रोका और उसमें सवार लोगों से कथित तौर पर 2.17 लाख रुपये का सामान लूटा और फरार हो गए.’’


सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार की हुई पहचान
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच दल ने नजदीक स्थित एक नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और सफेद कार की पहचान की. इसके बाद ‘फास्टैग’ (इलेक्ट्रॉनिक टोल क्लेक्शन प्रणाली) से पुलिस ने कार और उसके मालिक की जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि कार का पता लगाया गया और उसका पीछा किया गया. कार को खालापुर के पास एक नाके पर रोका गया, जिसके बाद वाहन के मालिक का पता लगाया गया और फिर लूटपाट में शामिल छह आरोपियों की तलाश शुरू की गई. आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू पुकले (55), प्रमोद कोकरे (28), मयप्पा वलकुंडे (24), किरण सरगर (28), अशोक पाटिल (23) और संदीप कोकरे (23) के तौर पर हुई. अधिकारी ने बताया कि लूटा गया सामान अभी नहीं मिल पाया है.


लोगों ने ट्रक का सामान लूटा
महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कोल्हापुर-रत्नागरी रोड पर कोल्ड ड्रिंक्स से भरा एक ट्रक पलट जाने के बाद कोल्हापुर के पुईखड़ी इलाके के पास उसके सामान को कुछ लोग लूटते हुए दिखाई दिए. इस हादसे में चालक और सहायक को चोटें आई थी. दुर्घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 49 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में लोग ट्रक की ओर भागते और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और कार्टन उठाते हुए देखे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'शिवसेना एक है कोई गुट नहीं...पद असंवैधानिक है', उद्धव ठाकरे का शिंदे गुट पर निशाना