Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) को सुलझाया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. 21 नवंबर, 2023 को एक शख्स का मर्डर हुआ था. इसके बाद मुंबई के नायगांव हाईवे (Naigaon Highway) पर दो लोगों ने शौच के दौरान एक सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. कंकाल की स्थिति के कारण मृतक की पहचान करना मुश्किल था, लेकिन पोस्टमार्टम से पता चला कि 25-30 साल के पुरुष के सिर पर हमला हुआ था जो उसकी मौत का कारण बना.


पुलिस ने इस तरफ सुलझाया केस
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नायगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मृतक के कपड़ों और चप्पलों से उसकी पहचान करने की कोशिश की और तस्वीरें भी शेयर कीं. पुलिस को पता चला कि 20 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक लवेश माली के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. माली की पहचान के बाद, पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की.


पुलिस को मिले अहम सुराग
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि माली अक्सर इलाके की शराब की दुकानों पर जाता था. मुखबिर नेटवर्क ने एक व्यक्ति की सूचना दी जो शराब पीने के बाद चिल्लाता था कि उसे मार दिया जाएगा. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, और उसने दावा किया कि उसने माली की हत्या देखी थी. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने स्वीकार किया कि एक नाबालिग भी इसमें शामिल था.


पुलिस के अनुसार, माली एक आरोपी का ऑटोरिक्शा चला रहा था और एक डंपर से टक्कर के बाद हुए नुकसान की भरपाई से इनकार करने पर बहस हुई. मुख्य आरोपी ने माली पर पत्थर से हमला किया और हत्या के बाद शव को हाईवे पर फेंक दिया.


ये भी पढ़ें: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का CM शिंदे पर तंज, 'सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपए का कर्ज, फिर भी...'