Maharashtra News: सोशल मीडिया के जरिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को धमकी देने के मामले में पुलिस ने ताजा अपडेट दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच गहनता से जांच की जा रही है. इसी तरह, पुलिस को संदेह है कि आरोपी सागर बर्वे डिप्रेशन में था. साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि सागर शादी न करने और महाराष्ट्र के मौजूदा हालात से काफी उदास है. पुलिस ने कोर्ट से यह भी कहा है कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. 


जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर बर्वे ने दो फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और शरद पवार के खिलाफ अपशब्द लिखे. साथ ही पुलिस ने इस मामले में फेसबुक से भी कुछ जानकारी मांगी है. 


क्या है पूरा मामला?
इस फेसबुक अकाउंट पर 'नर्मदाबाई पटवर्धन' नाम से अकाउंट है. उस पर पोस्ट में शरद पवार को संबोधित करते हुए धमकी दी गई थी कि 'आप जल्द ही दाभोलकर बन जाएंगे'. सौरभ पिंपलकर नाम के ट्विटर हैंडल पर शरद पवार की औरंगजेब से तुलना करते हुए आपत्तिजनक भाषा में एक टेक्स्ट लिखा गया था. शरद पवार को धमकी देने वाले सागर बर्वे जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. मुंबई पुलिस ने इसबारे में कोर्ट को जानकारी दी है. 


पुलिस ने दी जानकारी
देखा गया है कि सागर बर्वे इससे पहले भी कई आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुका है. इतना ही नहीं जिस वात्सल्य पुरम समाज में वे रहते हैं, वहां के सदस्य भी उनसे चार हाथ दूर रहना पसंद करते थे. सोशल मीडिया पर सागर बर्वे की पहले की पोस्टों को देखकर साफ है कि वह एक खास विचारधारा से अभिभूत हैं. लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी तक उसका किसी संगठन से सीधा संबंध सामने नहीं आया है. जैसा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, मुंबई पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर से संपर्क किया है और अधिक जानकारी मांगी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: शिवसेना में बंटवारे का कौन है जिम्मेदार, उद्धव या शिंदे? सर्वे में मिला चौंका देने वाला जवाब