Mharashtra Breaking:महाराष्ट्र सरकार ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की सूची बनाने के आदेश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया है कि राज्य में जितने भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग हैं उनकी सम्पत्ति की लिस्ट बनाई जाए. गृहमंत्री ने इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, सलीम फ़्रूट और तमाम लोगों की संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा करने को कहा गया है.महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड के लोगों की संपत्ति पुलिस के रेडार पर है.
एनआईए ने किन लोगों को गिरफ्तार किया है
रियल इस्टेट के धंधे में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है.ऐसी खबरें है कि रियल इस्टेट से जुड़े लोगों से वसूली कर पैसा पाकिस्तान पहुंचाया जा रहा है. वहां से उस पैसे का इस्तेमाल असमाजिक तत्वों और आंतकी गतिविधियों में किया जाता है.इसी तरह के एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सलीम फ्रूट को गिरफ्तार भी किया है.इसी मामले में आरिफ भाईजान और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है.ये सब छोटा शकील के रिश्तेदार हैं.
दाउद इब्राहिम की संपत्ति
सूत्रों के मुताबिक इन सब गतिविधियों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस से कहा है कि वो अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की सपंत्तियों का ब्योरा जुटाए. हालांकि दाउद इब्राहिम की बहुत सी संपत्तियां नीलाम हो चुकी है. लेकिन कई सारी संपत्तियां बेनामी भी हो सकती हैं. जिनके बारे में किसी को जानकारी न हो. इनके अलावा उन गैंगस्टरों की संपत्ति का ब्योरा भी जुटाया जाएगा, जिनकी भूमिका अंडरवर्ल्ड में रही है. पुलिस की ओर से बनाए गए लिस्ट के आधार पर सरकारी कानूनी तौर पर कार्रवाई करेगी. महाराष्ट्र से जुड़े अंडरवर्ल्ड के लोगों की संपत्ति सरकार के रडॉर पर है.
ये भी पढ़ें
Watch: मुंबई में हाइवे पर कार में लगी आग, मदद के लिए रुके सीएम एकनाथ शिंदे