Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी संकट जारी है और शिवसेना के विधायक बागी होते जा रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि आज शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे एनसीपी के नेता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ठाकरे निवास मातोश्री में मिलने जाएंगे. इस बैठक में ही आगे की रणनीति तय होगी. इस मुलाकात को लेकर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के साथ है और आज साढे छह बजे वो और जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल मिलने जा रहे हैं.
एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि अभी सीएम भी शिवसेना के है. कांग्रेस और एनसीपी ने सपोर्ट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि वे (एकनाथ शिंदे गुट) कहते हैं कि वे शिवसेना हैं, इसलिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को मिलाकर हमारे पास बहुमत है. एनसीपी नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री पर मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे. हमारा स्टैंड कल जैसा ही है और हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे.
हाल ही में एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें शिवसेना के 40 विधायकों सहित 50 विधायकों का समर्थन है. शिंदे के साथ जा रहे बागी विधायकों या शिंदे खेमे की सीएम उद्धव ठाकरे से एक ही मांग है कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ दे क्योंकि इस गठबंधन की सरकार में एनसीपी और कांग्रेस को ही फायदा हुआ, शिव सैनिकों का कुछ लाभ नहीं है. इस पूरे मामले पर शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विद्रोही समूह के कई नेता ईडी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं और उसके बाद वे एकनाथ शिंदे और भाजपा नेताओं से मिलते रहे हैं.