Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार सरकार में मंत्री और शिवसेना (Shiv Sena) नेता उदय सामंत (Uday Sawant) भी एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होंगे. वे शिंदे खेमे में जाने वाले 8वें मंत्री होंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुबातिक मंभी सावंत गुवाहाटी में शिंदे गुट में शामिल होंगे. बता दें कि शिंदे, पार्टी के 38 विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं.



एकनाथ शिंदे ने आज की मीटिंग


इस बीच महाराष्ट्र में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बैठकों का दौर जारी है. असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने फिर से बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है. बीते दिन भी एक ऐसी ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी.


Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती


16 बागियों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा


वहीं महाराष्ट्र के महासंग्राम में नया मोड़ आ गया है. दरअसल केंद्र सरकार शिंदे गुट के उन 16 विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है जिन्हें निलंबन का नोटिस भेजा गया है. बता दें कि अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है. इस बीच पूरे महाराष्ट्र में शनिवार रात 8 बजे तक बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की कम से कम 10 घटनाएं हुई हैं. यह सब तब हो रहा है जब मुंबई पुलिस ने शहर में पांच या अधिक व्यक्तियों के अवैध रूप से एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के अपने 4 जून के आदेश को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है.


Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में बागी विधायकों के विरोध में हिंसा की 10 घटनाएं, शिंदे के सांसद बेटे के दफ्तर पर भी हमला