Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुलाई गई महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीएम ठाकरे गठबंधन के सभी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. हालांकि अब उनकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं इस बैठक से 8 मंत्री गायब रहे. बैठक के अहम पहलुओं को जानने के लिए जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में कैबिनेट के मुद्दों और एजेंडे पर चर्चा की गयी. यहां कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. हालांकि वह ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखे. असलम शेख चाहे जो कह रहे हों लेकिन सभी को पता है कि यह बैठक क्यों बुलाई गई थी.
सीएम ठाकरे का पहला बयान आया सामने
सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 40 अन्य बागी विधायकों के साथ असम में डेरा जमाए हुए हैं. उनका कहना है कि अगर उद्धव ठाकरे को सरकार चलानी है तो बीजेपी के साथ गठबंधन करना होगा.
5 बजे दोबारा होगी मीटिंग
वहीं तेज होते राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को राज्य विधानसभा भंग करने के संकेत दे दिये हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक संकट विधानसभा के विघटन की ओर बढ़ रहा है. अब शाम 5 बजे दोबारा से उद्धव ठाकरे पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम उद्धव ठाक10 मरे की कुछ देर पहले एकनाथ शिंदे से फोन पर बातचीत हुई, 10 मिनट लंबी इस बातचीत में ठाकरे ने शिंदे को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन शिंदे ने उनकी बात मानने से साफ इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: