Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में भंग हो सकती है विधानसभा, शिवसेना नेता संजय राउत ने दिये संकेत
Maharashtra News: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं.
Maharashtra Politics : शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र विधान सभा भंग करने के संकेत दिए हैं. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार, अल्पमत में आ जाएगी.
दूसरी ओर संजय राउत के इस ट्वीट पर नीतीश राणे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "संजय राउत, संविधान और उसके प्रावधानों जानते ही नहीं है. क्या सरकार बचाने के लिए विधायकों को फिर से चुनाव के लिए डरा रहे है? चिंता न करें, महाराष्ट्र मेंनई सरकार आएगी और नए सिरे से विकास पर्व शुरू होगा . "
वेट एंड वॉच मोड में बीजेपी
इसके साथ ही सूत्रों ने दावा किया सीएम उद्धव ठाकरे, विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर शिवसेना की तरफ से विधानसभा भंग करने की कार्रवाई करने की मांग की जाती है तब भी राज्यपाल मौजूदा स्थिति को देखते हुए फैसला ले सकते हैं. ऐसे में अगर विपक्षी खेमा बहुमत होने की बात करता है तो राज्यपाल विपक्षी खेमे की बात मानकर उनको बहुमत साबित करने के लिए भी बुला सकते हैं.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. बीजेपी आलाकमान ने इस मसले पर अभी कोई बात करने अथवा बयान देने से मना किया है. इसके अलावा नेताओं को शिवसेना प्रमुख को लेकर फिलहाल कोई बयानबाजी नहीं करने के लिए कहा गया है. बीजेपी फिलहाल शिवसेना के पत्ते खोलने का इंतजार कर रही है, उसके बाद वह अपना रुख तय करेगी.
यह भी पढ़ें: