Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में खतरे में ठाकरे की सरकार, इस बीच किस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी?
Maharashtra Politics: बीजेपी नेता महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर गहराई से नजर बनाए हुए हैं. आईएएनएस से बात करते हुए बीजेपी के एक बड़े नेता ने बताया कि पूरा मामला शिवसेना का आंतरिक है.
![Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में खतरे में ठाकरे की सरकार, इस बीच किस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी? Maharashtra Political Crisis BJP is in position of wait and watch in this situation Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में खतरे में ठाकरे की सरकार, इस बीच किस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/7391da656369e2b56d1fd4342c90e7f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis News: शिवसेना में जारी सियासी घमासान ने महाराष्ट्र सरकार की स्थिरता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शिवसेना के कद्दावर नेता और एक जमाने में बाला साहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे के करीबी रह चुके एकनाथ शिंदे की बगावत ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. लेकिन शिवसेना के नेता बगावत के लिए जिस बीजेपी को जिम्मेदार बता रहें है बीजेपी अभी तक पूरे मामले में वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रही है.
बीजेपी सियासी उलटफेर पर नजरें गड़ाए हुए
बीजेपी नेता महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर गहराई से नजर बनाए हुए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या और भविष्य की रणनीति, उद्धव ठाकरे की रणनीति, कांग्रेस और खासकर शरद पवार की रणनीति के साथ ही बीजेपी की नजर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के स्टैंड पर भी बनी हुई है. हालांकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में एडमिट हो गए हैं. आईएएनएस से बात करते हुए बीजेपी के एक बड़े नेता ने बताया कि पूरा मामला शिवसेना का आंतरिक है. सत्ता के लिए शिवसेना ने हिंदुत्व का रास्ता छोड़कर, जनादेश का अपमान किया और हमें (बीजेपी) धोखा देकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाया.
घमासान की कमान शिवसेना के बागी के हाथ
उन्होंने कहा कि अनैतिक और अस्वाभाविक गठबंधन को तो टूटना ही था. उन्होंने उसे उद्धव ठाकरे की नाकामी बताया है और तंज कसा कि अपनी पार्टी तक को संभाल नहीं पाए. आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार प्रकरण में धोखा खा चुकी बीजेपी इस बार कोई जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है, इसलिए पूरे घमासान की कमान अब तक शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथ में ही है. एकनाथ शिंदे शिवसेना के अन्य बागी विधायकों को लेकर सूरत से निकल कर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. शिंदे ने पार्टी के 55 में से 40 विधायकों का अपने साथ होने का दावा किया है. 7 निर्दलीय विधायकों के भी साथ होने की बात कही है. शिंदे ने उद्धव ठाकरे के साथ फोन पर बातचीत में वापस आने के लिए अपनी तरफ से कई शर्तें रखी हैं और उद्धव ठाकरे के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही एकनाथ शिंदे अगले कदम का ऐलान कर सकते हैं और बीजेपी तब तक पूरे घटनाक्रम पर पर्दे के पीछे से नजर बनाए हुए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)