Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक बवाल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज मंगलावर को दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पार्टी के अलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के राजनीतिक संकट पर भी बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले बीजेपी ने साफ कह दिया है कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल में उसकी कोई भूमिका नहीं है.


पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ऐसे समय पर दिल्ली आए हैं जब उन्होंने सोमवार को महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की कोर कमेटी की बैठक की थी. वहीं शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) ने आज मंगवार को गुवाहाटी में होटल के बाहर मीडिया से बात करते हुए का है कि वह जल्द ही मुंबई लौट आएंगे. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 50 विधायक हैं और सभी अपनी मर्जी से आए हैं.


मीडिया से बात करते हुए शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर आपको पूरी जानकारी देंगे. वह आपको हमारे स्टैंड और भूमिका के बारे में बता रहे हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के बारे में बात कर रहे हैं और हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं. हम शिवसेना में हैं और हम शिवसेना को ही आगे लेकर जा रहे हैं.


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का दावा- 50 विधायक हमारे साथ, जल्द आ सकते हैं मुंबई


शिवसेना के बागी विधायक 22 जून से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में हैं ठहरे हुए


इसके साथ ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता दावा करते रहे हैं कि पार्टी के लगभग 20 विधायक जो अब गुवाहाटी में शिंदे के साथ हैं, उनके संपर्क में हैं और महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं. बता दें कि शिवसेना के 39 बागी विधायकों सहित महाराष्ट्र के कुल 48 बागी विधायक 22 जून से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं.


Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए संजय राउत, बताई ये वजह