Uddhav Thackeray Meeting: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में मौजूद जिला प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे शिवसेना के बागी विधायकों पर जमकर बरसे. सीएम ठाकरे ने कहा कि अब महाराष्ट्र में आर-पार की लड़ाई है. शिवसेना के बागियों पर बरसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा जो शिवसेना न छोड़ने की कसम खाते वह आज भाग गए. इसके साथ ही इस बैठक में आदित्य ठाकरे ने कहा जिनको पाला उन्होंने ही धोखा दिया. सीएम ठाकरे ने कहा अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें बालासाहेब और शिवसेना का नाम लिए बिना लोगों के बीच जाना चाहिए.
इसके साथ बैठक में शामिल हुए शिवसेना नेताओं के अनुसार सीएम ठाकरे ने संगठन को मजूबत करने की लिए कहा. इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह मुंबई के हर शाखा प्रमुख और नगरसेवक अपने इलाके में लोगों से मिले और मीटिंग का दौर शुरू करें. यामिनी जाधव भी बागी विधायकों में से एक हैं ऐसे में शिवसैनिको को कहा गया है की उनके इलाके के शाखा प्रमुख नगरसेवक और उस इलाके के आसपास यानी की शिवडी विधानसभा और वर्ली विधान सभा के नगर सेवक और शाखा प्रमुख शाखा उप प्रमुख की मीटिंग बुलाई गई है ताकि एकता बनी रहे.
सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक की बड़ी बातें
- सीएम ठाकरे ने कहा ऐसा होता रहता है, संगठन मजबूत करें.
- पेड़ के पत्ते गिरते हैं उसकी जगह नए पत्ते आते है, पत्ते चले जाते है लेकिन पेड़ वहीं रहता है और पेड़ की जड़ें मजबूत रहती हैं.
- जो चले गए उन्हें जाने दें, जो गए उन्हें क्या कमी की थी, पिछली सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया अच्छे मंत्रालय दिए
- संगठन मजबूत करने के लिए शिवसैनिकों से की अपील.
- तहसील प्रमुख, जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख सभी पदाधिकारियों को अपने अपने इलाके में लोगों से संपर्क बनाएं.
- सीएम ठाकरे ने कहा मर जाएंगे फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, कहने वाले आज भाग गये.
- बागी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं.
- शिवसेना और ठाकरे का नाम न लेके आप रह कर दिखाइए, मेरा पास के दो विभाग एकनाथ शिंदे को मैंने दिए.
- जिनको पाला उन्होंने धोखा दिया
- सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं.