Maharashtra Politics: कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ बोले- विधानसभा भंग करने की मुझे जानकारी नहीं, शरद पवार से मिलूंगा
Maharashtra: सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में विधानसभा भंग करने की तैयारी चल रही है. शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि हम सत्ता छोड़ सकते हैं लेकिन समझौता नहीं करेंगे.
![Maharashtra Politics: कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ बोले- विधानसभा भंग करने की मुझे जानकारी नहीं, शरद पवार से मिलूंगा Maharashtra Political Crisis: Congress observer Kamal Nath said - I am not aware of dissolution of the assembly, will meet Sharad Pawar Maharashtra Politics: कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ बोले- विधानसभा भंग करने की मुझे जानकारी नहीं, शरद पवार से मिलूंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/90a0f473cc7ce38c680a1e5934829501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के बगवती तेवर के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी का जाना लगभग-लगभग तय माना जा रहा है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं.
कमलनाथ बोले- शरद पवार से करूंगा मुलाकात
इसी बीच सत्ता बचाने के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनाए गए कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें विधानसभा भंग करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है और वह जल्द ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
हम विधानसभा भंग करने को तैयार
बता दें कि संजय राउत हाल ही में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सत्ता जाए तो जाए लेकिन शिवसेना किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी. हम विधानसभा भंग करने को तैयार हैं. बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और पार्टी के अन्य बागी नेता चाहते हैं कि शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चलाए. वहीं शिंदे ने दावा किया है कि वह और पार्टी के 40 विधायक असम पहुंच गए हैं
झुकने को तैयार नहीं शिंदे
उधर सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई है. इस बीच ठाकरे ने शिंदे को मनाने की पूरी कोशिश की, इस पर शिंदे ने कहा कि शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन की फिर से शुरुआत करे और महाराष्ट्र पर संयुक्त रूप से शासन करे.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Political Crisis Live: मेरे साथ 46 विधायक हैं आगे और बढ़ेंगे- शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)