Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी होंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने अजय चौधरी को सदन में शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी. शिवसेना ने विद्रोह करने और पार्टी के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले जाने के कुछ घंटे बाद मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था.


शिंदे की जगह अजय चौधरी होंगे विधायक दल के नेता


शिंदे के कदम से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर खतरा मंडराने लगा. महा विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं. जिरवाल ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''मुझे शिवसेना की ओर से एक पत्र मिला है. पत्र में अजय चौधरी को विधानसभा में विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने की सूचना दी गई है और शिंदे को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है.'' उन्होंने कहा, ''मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भेजा पत्र स्वीकार कर लिया है.'' 


Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा बयान- विधायक चाहें तो शिवसेना MVA से बाहर आने को तैयार, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया


शिवसेना के पत्र को विधानसक्षा उपाध्यक्ष ने दी मंजूरी


जिरवाल ने शिवसेना विधायक दल के नेता पद से शिंदे को हटाया जाना वैध बताया. गौरतलब है कि शिंदे ने बुधवार को विधानसभा उपाध्यक्ष को 35 विधायकों का हस्ताक्षर वाला एक पत्र भेजा था. पत्र में सुनील प्रभु की जगह भरत गोगावले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाने की बात कही गई थी. शिंदे के पत्र की बाबत पूछे जाने पर जिरवाल ने कहा, ''पार्टी से संबंधित इस तरह के मामलों में निर्दलीय विधायकों की कोई भूमिका नहीं होती. (बागी नेता के साथ सूरत गए शिवसेना) के विधायक नितिन देशमुख ने दावा किया है कि उन्होंने शिंदे के जारी पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. मैं इस पर गौर करूंगा और कानूनी विशेषज्ञों की राय लेकर फैसला लूंगा.'' 


Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे ने क्यों की 'बगावत'? शिवसेना के इस बागी MLA ने सीएम ठाकरे को चिट्ठी लिख बताई वजह