Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार को भी शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी के होटल पहुंचे हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में सीएम ने बागी नेता एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला है. वहीं शिंदे ने दावा किया है कि उसके साथ 40 शिवसेना के विधायकों सहित 50 एमएलए का समर्थन है.


कुछ इस तरह रहा महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक राजनीतिक घटनाक्रम 



  • महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहारी जिरवाल विधान भवन पहुंचे.

  • दो निर्दलीय विधायकों ने दावा किया कि जिरवाल के पास एकनाथ शिंदे के गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने का कोई अधिकार नहीं है.

  • शिवसेना नेता नीलम गोर्हे ने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते, उनके समूह का भारतीय जनता पार्टी में विलय होना चाहिए.

  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे की बगावत से शिवसेना पर असर नहीं पड़ेगा, उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से नए सिरे से पार्टी का पुन: निर्माण करने को कहा.

  • बीजेपी ने दावा किया कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के बचे रहने के संकट के बीच शिवसेना के सहयोगी दल राकांपा और कांग्रेस के नेताओं की अगुवाई वाले विभागों ने करोड़ों रुपये की निधि को मंजूरी देने के लिए सरकारी आदेश जारी किया.

  • उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और उसे फैसले लेने का लोकतांत्रिक अधिकार है.

  • वहीं एक अन्य शिवसेना विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी पहुंचे.

  • शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने उनका समर्थन करने वाले विधायकों की गुवाहाटी में बैठक की अध्यक्षता की.

  • शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना के 40 विधायक समेत 50 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.

  • शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे मुंबई में पार्टी के जिला प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए.

  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुंबई में पार्टी की बैठक में शामिल हुए.

  • बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी का शिवसेना में चल रहे घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है.


Maharashtra Political Crisis: बीड के शख्स ने राज्यपाल को लिखा खत, कहा- मुझे बना दें महाराष्ट्र का केयर टेकर सीएम


इसके साथ ही शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर के दफ्तर के बाहर तोड़-फोड़ की गई है. कुर्ला से विधायक मंगेश कुडालकर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हैं और उनके दफ्तर के बाहर हुई तोड़फोड़ का आरोप शिवसैनिकों पर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पोस्टर से शिवसेना पर हमला कर रही है. 


Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे बोले- मैंने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया लेकिन...