Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से बात की है और उन्होंने फ्लोर टेस्ट के लिए मनसे का समर्थन मांगा है. राज ठाकरे ने हामी भर दी है.
अब इस बातचीत के बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे के एक विधायक का वोट बीजेपी के खेमे में जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में मनसे का एक ही विधायक है जो ठाणे के कल्याण ग्रामीण से हैं. कल्याण ग्रामीण सीट के मनसे के प्रमोद रतन पाटिल अकेले विधायक हैं जो अब फ्लोर टेस्ट में बीजेपी का समर्थन करेंगे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज बुधवार दोपहर को मुंबई में अपने आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई थी. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है उसके पास 50 विधायकों का समर्थन है. इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन के पटल पर बहुमत समर्थन साबित करने के निर्देष दिए हैं. वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश को शिवसेना ने चुनौती दी है और शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर उच्च न्यायालय आज बुधवार शाम 5 बजे सुनवाई करेगा. इस सुनवाई के बाद ही पता चलेगा कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं.
वहीं गुवाहाटी में ठहरे एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम कल मुंबई पहुंचेंगे. 50 विधायक हमारे साथ हैं और हमारे पास 2/3 बहुमत है. हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं, हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता. लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है.