Maharashtra Political Crisis News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और पार्टी दृढ़ता से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना में बगावत के चलते महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.


राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट की पृष्ठभूमि में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले एमवीए के साथ है. राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा, 'हम गठबंधन सरकार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मैंने (राजनीतिक संकट के बारे में) फोन पर उद्धव ठाकरे से बात की.'


Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लिए ये सात फैसले, CMO ने साझा की जानकारी


अजित पवार, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने इस आलोचना को खारिज किया कि उन्होंने एमवीए सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना को विकास निधि देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. बजटीय फंड में कभी कोई कटौती नहीं की गई.'


शिवसेना सांसद संजय राउत ने टिप्पणी की थी कि अगर असंतुष्ट विधायक मुंबई लौटते हैं और मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते हैं, तो उनकी पार्टी सत्ताधारी गठबंधन छोड़ने पर विचार करने के लिए तैयार है. इस टिप्पणी के बारे में प्रश्न करने पर अजित पवार ने कहा, 'यह उनका विशेषाधिकार है. हम इसके बारे में उद्धव ठाकरे से पूछेंगे. हो सकता है कि यह विद्रोहियों को पार्टी में वापस लाने के लिए कहा गया हो.' यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा राजनीतिक संकट में विपक्षी बीजेपी की कोई भूमिका है, अजित पवार ने कहा, 'अभी तक, बीजेपी के किसी शीर्ष नेता को सामने नहीं देखा गया है.'


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5281 नए कोरोना केस, कल के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा मामले