Maharashtra: महाराष्ट्र में आंकड़ों का खेल! शिवसेना MLAs के अयोग्य होने के बाद भी सरकार चला सकती है BJP, पढ़ें समीकरण
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में केवल एनसीपी में ही खलबली नहीं मची है. दूसरी खलबली बीजेपी में भी मची है जिसे शिवसेना के विधायकों के अयोग्य घोषित होने की हालत में सरकार बचाना है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और 15 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की स्थिति में भी शिवसेना (Shiv Sena) के बाकी विधायकों और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के प्रति निष्ठा रखने वाले विधायकों के समर्थन से बीजेपी राज्य में सत्ता बरकरार रख सकती है. एक पूर्व अधिकारी ने सोमवार को यह दावा किया.
एनसीपी के कम से कम 40 विधायक कथित तौर पर अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं, जिन्होंने रविवार को डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की. उनके आठ साथी नेताओं ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. सूत्रों ने राजभवन को सौंपे गए एक पत्र के हवाले से बताया कि अजित पवार को एनसीपी के कम से कम 40 विधायकों का समर्थन है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 105 सदस्य हैं, जबकि शिंदे नीत शिवसेना के 40 सदस्य भी सरकार का हिस्सा हैं. कम से कम 10 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
बिना शिवसेना भी सरकार चला सकती है बीजेपी
बीजेपी के 105 और अजित पवार का समर्थन कर रहे एनसीपी के 40 विधायकों के साथ आ जाने से इसका संयुक्त संख्या बल 145 हो गया है. इस तरह, बीजेपी शिंदे नीत शिवसेना के समर्थन के बगैर भी सरकार के अस्तित्व को बचा सकती है. कांग्रेस के 45 और शिवसेना (यूबीटी) के 17 विधायक हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीट पर जीत दर्ज की थी.
इस तरह सत्ता बचाएगी बीजेपी
महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व प्रधान सचिव अनंत कलसे ने कहा कि सीएम शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता की स्थिति में, बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी (अजित के नेतृत्व वाली गुट) गठजोड़ वाले विधायकों के समर्थन से सत्ता बरकरार रखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर फैसला करना चाहिए. ऐसे में, यदि शिंदे अयोग्य घोषित हो जाते हैं तो बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठजोड़ एनसीपी विधायकों के समर्थन से सत्ता बरकरार रख सकता है.'
अजित पवार को सीएम बनाएगी बीजेपी- अशोक चव्हाण
शीर्ष न्यायालय ने मई में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों की आयोग्यता पर फैसले का मामला महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास भेज दिया था. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि उनके पास यह सूचना है कि बीजेपी ने अजित पवार को मुख्यमंत्री पद का वादा किया है. चव्हाण ने सोमवार को दावा किया, 'मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कहा था लेकिन मुझे आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्हें क्या पद मिलेगा, उस बारे में केवल सौदेबाजी हो रही थी. हमारे पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले की मदद से एकनाथ शिंदे को हटा कर अजित को मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया गया है.’
ये भी पढ़ें- NCP पर 'दावा' ठोंकने के बाद अजित पवार बोले- 'फिक्र मत करो, पार्टी बहुत अच्छे से...'