Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shivsena) विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeray) को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी को पार्टी के बागी खेमे के नेता एकनाथ शिंदे ने जारी किया है. बता दें कि इस चिट्ठी में विधायक शिरसाट ने अपनी नाराजगी की वजहों को बताया है. इस बीच महाराष्ट्र का राजनीतिक रंग हर घंटे बदलता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना में दरार बढ़ती जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक अब सीएम ठाकरे के खेमे में हैं. ऐसे में पार्टी में खलबली मची हुई है. वहीं अब ये चिट्ठी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
चिट्ठी में लिखी ये बातें
औरंगाबाद वेस्ट से शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने लिखा है कि "पूरे देश ने विधानसभा परिषद का नतीजा देखा. आपके दफ्तर कभी जाने का हमें सौभाग्य नहीं मिला, हमारी कभी सुनवाई नहीं हुई. वर्षा बंगले के बाहर बैठने के बाद कई बार निराश होकरबैठना पड़ा. विधायक ने आगे लिखा कि एनसीपी की तरफ से हो रहे अपमान की बात लेकर कहीं जा पाते थे तो वो एकनाथ शिंदे के पास जा पाते थे, हमारी परेशानियों को कभी आपने नहीं सुना, आदित्य के साथ हमें अयोध्या जाने से रोका गया, हम उद्धव के सामने अपनी बात नहीं रख सकते थे."
चिट्ठी में बागी विधायक ने आरोप लगाया है कि "हमें राम लला के दर्शन नहीं करने दिए गए, हमें मुख्यमंत्री के बंगले 'वर्षा' में प्रवेश नहीं मिलता था, कांग्रेस एनसीपी के लोग आराम से जाकर मिल लेते थे. पूरे देश ने विधानसभा परिषद का नतीजा देखा. विधानसभा क्षेत्र के लोग हमसे पूछते थे आप काम कैसे कर रहे हैं, उद्धव से मिल पाते हैं क्या, बालासाहेब और दीघे के विचार एकनाथ शिंदे के साथ, इसलिए हमने उनका साथ दिया. हमारे सवालों का जवाब आपके कल के संबोधन में नहीं था."
शिंदे ने जताई थी ये चिंता
वहीं एकनाथ शिंदे ने बीते दिन कहा कि एमवीए गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस मजबूत जबकि सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना और उसके कार्यकर्ता कमजोर हो रहे हैं. इस बीच ताजा जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक अब सीएम ठाकरे के खेमे में हैं. ऐसे में पार्टी में खलबली मची हुई है. इस बीच विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों में मुताबिक 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं.