Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय घमासान मचा हुआ है. एक तरफ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं, वहीं महाविकास अघाड़ी का दावा है कि सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इस बीच एकनाथ शिंदे की तरफ से एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के तरफ से आने वाले प्रस्ताव पर बात की है. 


'बीजेपी से कोई प्रस्ताव नहीं'
एकनाथ शिंदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से दावा किया है कि 6-7 निर्दलीय विधायकों समेत उनके साथ 46 विधायक हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें अभी तक किसी भी तरह का प्रस्ताव नहीं किया गया है.


'भरत गोगावले को बनाया चीफ व्हिप'
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने चीफ व्हिप के तौर पर भरत गोगावले को नियुक्त किया था. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु को अवैध करार दिया है. इसके साथ-साथ एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को भेजी चिट्ठी में कहा कि सुनील प्रभु के द्वारा जो व्हिप जारी किया गया है वह कानूनी तौर पर अवैध है. शिंदे असली शिवसेना खुद को बता रहे हैं. 34 शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में खतरे में ठाकरे की सरकार, इस बीच किस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी?


Maharashtra Politics: आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं सीएम उद्धव ठाकरे! शरद पवार से बैठक के बाद होगा फैसला