Maharashtra Political Crisis Highlights: शिवसेना ने की 12 विधायकों को निलंबित करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं?
Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अभी भी बरकरार है. एक ओर जहां सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी बंगला खाली कर दिया तो वहीं एकनाथ शिंदे अभी भी अड़े हुए हैं.
शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को 12 बागी विधायकों को निलंबित करने के लिए चिट्ठी लिखी तो इस पर अब एकनाथ शिंदे का जवाब आया है. शिंदे ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं.
शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग डिप्टी स्पीकर के सामने रखी है. इसको लेकर शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. इन विधायकों के नाम एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर्, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर और लता सोनावणे हैं.
नारायण राणे ट्वीट ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'माननीय शरद पवार साहब उन सभी को धमकी दे रहे हैं, 'आओ और सभागृह में दिखाओ', वे आ रहे हैं. वे आएंगे और अपनी मर्जी से मतदान भी करेंगे. एकनाथ शिंदे मेरे एक पुराने सहयोगी और मित्र हैं. वे और उनके सहयोगी सरकार से बाहर और राज्य से बाहर हैं. इनकी संख्या को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री ने जुलूस निकाला है, यह चोरी और स्वार्थ है.
मातोश्री पर शिवसेना के विभाग प्रमुख की बैठक ख़त्म हुई.
शरद पवार ने कहा कि सरकार अल्पमत में है या बहुमत में ये विधानसभा में तय होगा. जब वहां फ्लोर टेस्ट होगा तो आपको पता चल जाएगा कि सरकार बहुमत में है. बागियों के मुंबई आने से तस्वीर साफ हो जाएगी. हम सरकार बचाने की हर कोशिश करेंगे.
एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि सरकार बचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. उद्धव ठाकरे के साथ अंत तक खड़े रहेंगे. हमारा गठबंधन पांच साल के लिए है. एनसीपी नहीं टूटेगी. हमारे विधायक एकजुट हैं.
शाम 7 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर मुंबई के विभाग प्रमुखों की बैठक बुलायी है.
महाराष्ट्र के हालात पर एनसीपी की बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एनसीपी के कई नेताओं ने अपनी बात रखी. फिलहाल पार्टी वेट एंड वॉच की भूमिका में है. नेताओं ने कहा कि पहले शिवसेना फैसला ले.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी को सबक लेना चाहिए कि अहंकार का राजनीति में कोई स्थान नहीं है. उनके अहंकार के कारण ही हुआ है. प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहना, ये बहुत ही गलत है. शिव सैनिक भी बाला साहब के पद चिह्नों पर चलना चाहते है लेकिन मुख्यमंत्री चलने देना ही नहीं चाहते है. इन सब के कारण ये हालात बने है. इस सब घटना क्रम की वजह संजय राउत ही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक और विधायक एकनाथ शिंदे कैम्प का हिस्सा बन सकती हैं. मीरा भायंदर से विधायक गीता जैन भी गुवाहाटी आ सकती है.
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र को बुलडोज किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये सब राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया जा रहा है. मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं. महाराष्ट्र में जो हो रहा है वो हैरान करने वाला है. बीजेपी के पास नंबर नहीं है.
संजय राउत ने शिवसेना के महाविकास आघाडी गठबंधन से बाहर निकलने की बात कही है. इस पर कांग्रेस के बाद अब एनसीपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने संजय राउत के बयान पर कहा, "उन्होंने कुछ सोचा होगा और कहा होगा. हम उनसे बात करेंगे. उन्होंने हमसे सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है. हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे."
एकनाथ शिंदे के गुट ने कहा है कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें और एमवीए से बाहर आएं तब हम बात करेंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकार दी. सूत्रों के मुताबिक, बागियों ने कहा है कि उन्हें उद्धव ठाकरे की बातों पर भरोसा नहीं है.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनके (शिवसेना) साथ हैं. ईडी की वजह से ये खेल हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम एमवीए के साथ हैं और रहेंगे. अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है.
गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने विधायकों के साथ बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में फैसला हुआ है कि बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ ही रहेंगे.
संजय राउत ने कहा कि उन लोगों (बागी विधायकों) ने बहुत बड़ी गलती की है. वो कहीं नहीं जाएंगे, कूद कर यहीं आएंगे. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी और वापस आएगी. हिम्मत हो तो बात करें, बात तो उनकी जरूर सुनेंगे. उनकी सदस्यता खतरे में है.
संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर गठबंधन से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ आएंगे.
शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने कहा कि हमारा अपहरण कर के सूरत ले जाया गया. मैं वहां से निकलने के लिए 1 किलोमीटर भागा. हम उस शिवसेना को धोखा नहीं देंगे जिसने हमें विधायक बनाया.
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के कैंप से 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं. हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल है.
महाराष्ट्र इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सपोर्ट करने का निर्णय सोनिया जी ने लिया. सरकार जनता के लिए काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हिन्दुत्व नहीं ईडी का ईशू है.
गुवाहाटी में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ 49 विधायक हैं. इसमें से 7 विधायक निर्दलीय हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में ये 12 विधायक आएंगे
1) अजय चौधरी
2)रवींद्र वायकर
3)राजन साळवी
4)वैभव नाईक
5)नितीन देशमुख
6)उदय सामंत
7)सुनील राऊत
8)सुनील प्रभू
9)दिलीप लांडे
10)राहुल पाटील
11)रमेश कोरगावकर
12)प्रकाश फातरपेकर
शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अपने बीच हुई मुलाकात में बातचीत की जानकारी पार्टी को दीं. सूत्रों के अनुसार पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्टता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए. पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ एनसीपी ताकत के साथ खड़ी है. लेकिन अगर सरकार जाती है तो संघर्ष करने की तैयारी विधायक और नेता संघर्ष को तैयार रहें.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया था. अब शिवसेना पर है उनका मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बचाने की हर एक कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज शाम 5 बजे एनसीपी की मीटिंग है. बैठक में विधायक,सांसद और पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
BJP नेता के मुताबिक एकनाथ शिंदे को 41 शिवसेना विधायक का समर्थन मिलेगा . 41 शिवसेना विधायक और निर्दलीय विधायक के साथ पत्र जारी करेंगे और राज्यपाल को भेजेंगे.
BJP नेता के मुताबिक एकनाथ शिंदे को 41 शिवसेना विधायक का समर्थन मिलेगा . 41 शिवसेना विधायक और निर्दलीय विधायक के साथ पत्र जारी करेंगे और राज्यपाल को भेजेंगे.
MLA सदा सर्वणकर और MLA मंगेश कुडालकर, मुंबई रवाना हो गए हैं. शिवसेना के दोनों विधायक बुधवार को एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में देखे गए थे.
बीजेपी फिलहाल एकनाथ शिंदे की तरफ से जारी होने वाली उस लिस्ट का इंतजार कर रही है जिसके आधार पर आधिकारिक तौर पर यह पता चल सके कि एकनाथ शिंदे के साथ में कुल कितने विधायकों का समर्थन मौजूद है और इन विधायकों में कितने शिवसेना के विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस वक्त उनके साथ 37 से ज्यादा शिवसेना के विधायक मौजूद है और ऐसे में अब उनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती.
असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं. इसमें शिवसेना के 34 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं.
NCP प्रमुख शरद पवार, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड और पार्टी नेता सुनील तटकरे के बीच बैठक चल रही है. बैठक एनसीपी प्रमुख के आवास पर हो रही है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ विधायकों के जाने से पार्टी नहीं टूट जाती, पार्टी अलग है. शिवसेना अभी भी मजबूत है हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक है. विधायक क्यों गए खुलासा जल्द होगा.
मीरा भयंदर में एकनाथ शिंदे के आनंद दिघे के साथ और बाला साहब ठाकरे के साथ वाले पोस्टर लगे उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का चेहरा हटाया गया. 'लोगों के लोकनाथ एकनाथ', स्लोगन के साथ हिंदुत्व का नया चेहरा बताते हुए शुभकामनाएं दी गईं.
NCP प्रमुख शरद पवार और NCP विधायकों की मीटिंग 11 बजे होगी. ये मीटिंग YB चव्हाण में होने वाली है जहां पर NCP के बड़े नेता उपथित रहेंगे.
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे साथ 16 विधायक बचे हैं. यहां देखें उनकी लिस्ट
चिमणराव पाटील
राहुल पाटील
संतोष बांगर
वैभव नाईक
सुनील राऊत
रविंद्र वायकर
सुनील प्रभू
दिलीप लांडे
प्रकाश फार्तफेकर
संजय पोतनीस
अजय चौधरी
कैलास घाडगे पाटील
आदित्य ठाकरे (मंत्री)
भास्कर जाधव
राजन साळवी
उदय सामंत (मंत्री)
सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर बीजेपी नजर बनाये हुए है लेकिन अभी भी बीजेपी शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई की तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है. कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बीजेपी संपर्क में है. महाविकासआघाड़ी की सरकार गिरने की स्थिति में बीजेपी सरकार बनाने केलिए दावा करेगी
महाराष्ट्र में विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे है. सूत्रों ने बताया की 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं. ठाणे के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं. वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल ने भी अपना समर्थन दिया है.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज सुबह 10 बजे अपने समर्थन में आए विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे .इस मीटिंग में आगे की रणनीति को तय किया जाएगी जिसके बाद राज्यपाल को अलग समूह का पत्र दिया जा सकता है.
बीजेपी अब भी इंतजार कर दर्शक की भूमिका में है. मिली जानकारी के अनुसार जब तक एकनाथ शिंदे का गुट MVA से अपना समर्थन वापस नहीं लेता तब तक भाजपा हंगामा नहीं करेगी. आज एकनाथ शिंदे का समूह राज्यपाल को पत्र देकर MVA सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कर सकते है. उसके बाद बीजेपी आगे का कदम उठाएगी. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी अपनी गतिविधियां तभी शुरू करेगी जब सारी चीजें सही तरीके से हो जाएंगी ताकि पिछली गलती दोबारा न हो.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख आज सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. ये वहीं विधायक हैं जिनका दावा है कि उन्हें जबरन सूरत और फिर गुवाहाटी ले जाया गया. वह कल नागपुर लौट आए थे.
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार नक़वी ने कहा कि डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती. डमी कार और डायलिसिस की सरकार चलाकर, जुगाड़, जोड़तोड़ से जनादेश का अपहरण कर अगर कोई समझता है कि यह चलता रहेगा तो ऐसा नहीं है. ऐसी सरकार चलाने वालों को इसका एहसास हुआ है.
सीएम उद्धव ठाकरे शिवसेना के बड़े नेताओ के साथ बैठक करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक साढ़े 11 बजे से शुरू होगी. यह बैठक वर्चुअल होगी या मातोश्री में यह स्पष्ट नहीं है.
असम में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि एनसीपी के बड़े नेताओं के एक गुट को शक, शिवसेना खेमे में चल रही उथल-पुथल के पीछे पार्टी के बड़े नेता का हाथ है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर बुधवार देर रात बैठक में एनसीपी के प्रमुख नेता मौजूद थे. इस बैठक में एकनाथ शिंदे कैंप में विधायकों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को सरकार के लिए खतरे की घंटी बताया गया.
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में कल रात चार और विधायकों के होटल पहुंचने के बाद मुलाकात की.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि ये सभी विधायक एक बार फिर चुनाव का सामना करते हैं तो जनता उन्हें पराजित किए बगैर नहीं रहेगी. इसका भान इन लोगों को नहीं होगा. इसलिए ये शिवसेना के विधायक व माननीय पुन: अपने घर लौट आएंगे.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया- पिछले ढाई वर्षों में, एम.वी.ए. सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया, और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ.जहां घटक दल मजबूत हो रहे हैं, वहीं शिवसैनिक-शिवसेना का व्यवस्थित गबन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरी है. महाराष्ट्र के हित में अभी निर्णय लेने की जरूरत है.
बैकग्राउंड
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक सकंट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास चले गए. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को खाली करके ठाकरे परिवार के निजी आवास ‘मातोश्री’ चले गए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दो दिन पहले बगावत किए जाने और बागी विधायकों के तेवर में कोई नरमी नहीं आने के बीच ठाकरे ने यह फैसला लिया. सीएम उद्धव ठाकर के‘वर्षा’ छोड़ते वक्त शिवसेना नेता नीलम गोरहे और चन्द्रकांत खैरे आदि वहां मौजूद थे. ठाकरे रात करीब 9:50 बजे पत्नी रश्मी ठाकरे, पुत्र और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे के साथ जब ‘वर्षा’ से ‘मातोश्री’ के लिए निकले तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारेबाजी की और उनपर पुष्पवर्षा की.
वहीं उद्धव और शरद पवार ने मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि पवार साहब आए, सुप्रिया थीं. सभी ने कहा हम आखिरी तक लड़ेंगे, जीतेंगे. कांग्रेस के नेता आए. उन्होंने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी का गठबंधन स्थिर है. संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की कोई सलाह नहीं दी गई. उद्धव ने आह्वान किया खफा हैं तो सामने आकर बात करिए.
दूसरी ओर गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटेल के बाहर लोकल पुलिस का बंदोबस्त तो था ही आज SRP की भी टुकड़ी यहाँ तैनात कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के बाग़ी विधायक एकनाथ शिंदे क़रीबन 38 विधायकों के साथ यहां हैं और सूत्रों का यह भी कहना है की यहांआज और भी विधायक आने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -