Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे से फोन पर हुई बात, एकनाथ शिंदे की शर्त- बीजेपी के साथ वापस आए शिवसेना
Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार संकट दिख रही है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. यहां पढ़ें पल पल के अपडेट्स
NCP चीफ़ शरद पवार कल यानी बुधवार को अपने विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. एनसीपी के सभी विधायकों को कल मुंबई में रहने को कहा गया है.
राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हमारे विधायक हमारे साथ हैं, कांग्रेस के साथ हैं. शिवसेना की बात है, वे खुद सुलझा सकते हैं, उनके नेता उद्धव ठाकरे मामले को संभाल रहे हैं.
राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हमारे विधायक हमारे साथ हैं, कांग्रेस के साथ हैं. शिवसेना की बात है, वे खुद सुलझा सकते हैं, उनके नेता उद्धव ठाकरे मामले को संभाल रहे हैं.
कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्रियों बालासाहेब थोराट और कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में ठाकरे से मुलाकात की. वहां प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल भी मौजूद थे. सभी की निगाहें अभी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर हैं जिनकी शिवसेना नीत एमवीए के गठन में अहम भूमिका रही है. इस बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी सचिव एचके पाटिल ने पार्टी के सभी 44 विधायकों से अलग-अलग बातचीत की. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पाटिल ने विधायकों के साथ राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उम्मीद जताई है कि महाराष्ट्र में जो सियासी हलचल है उसका जल्दी ही समाधान निकल जाएगा.
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कल 1 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनका शिवसेना छोड़ने का कोई विचार नहीं है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने पार्टी विरोधी कोई काम नहीं किया, विधायक दल के नेता के पद से क्यों हटाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से फोन पर बातचीत की. ये बातचीत करीब 15 मिनट तक चली. एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना रास्ते से भटक गई है. शिंदे ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने की शर्त रखी. उद्धव ठाकरे ने इस पर शर्त पर विचार करने के लिए कहा.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे से बात हुई है और वह हमारे पुराने साथी हैं. हमारा उनके साथ अच्छा रिश्ता रहा है. हमने बीजेपी का साथ क्यों छोड़ा वह सबको पता है जिसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल रहे हैं.
शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के सत्तारुढ़ शिवसेना में संकट पैदा करने के बाद, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के एक घटक कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसके सभी 44 विधायक, विधायक दल के नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के संपर्क में हैं. पार्टी के बयान में उन खबरों का भी खंडन किया गया है जिसके अनुसार, थोराट ने सीएलपी नेता का पद छोड़ दिया था. इस खबर को ‘‘शरारतपूर्ण और झूठा’’ करार दिया था. कांग्रेस के बयान में कहा गया, ‘‘बालासाहेब थोराट राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रही है.’’
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने वापस आने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. शिंदे की शर्त है कि शिवसेना , बीजेपी के साथ वापस आए. वहीं शिंदे के खिलाफ मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
शिवसेना नेता मिलिंद नारवेकर और रवि फाटक ने सूरत के ली मेरिडेन होटल में शिवेसना नेताओं से मुलाकात की.
महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक के बीच एनसीपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसदों और विधायकों की बैठक शाम 7 बजे बुलाई है.
एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश में शिवसेना जुट गई है. वे सूरत के एक होटल में रुके हुए हैं. शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रविन्द्र फाटक सूरत पहुंचे हैं.
शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता आज शिवसेना भवन के पास आकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है जो सच्चा शिवसैनिक है वो यहां है और जो नहीं है वो सूरत में अपनी 'सूरत' छिपा कर बैठा है.
महाराष्ट्र में सियासी उथलपुथल पर मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र की सियासत में एक तरह का तूफान आ गया है. यदि कोई तूफान आता है, तो वह शांत भी हो जाएगा और घट भी जाएगा. आने वाले दिनों में स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार स्थिर है.
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. न ही एकनाथ शिंदे ने भाजपा को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही भाजपा ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 35 विधायक एकनाथ शिंदे जी के साथ गए है. महाराष्ट्र सरकार तकनीकी तौर पर अल्पमत में है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- शिवसेना में किसी प्रस्ताव की जगह नहीं है. नौ विधायकों के परिजनों में बताया कि उनके घर के सदस्य का अपहरण हुआ है. पुलिस इसपर कार्रवाई करे. सरकार ढाई साल कार्यकाल पूरी करेगी. किसी को उपचुनाव नहीं चाहिए.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को राज्य के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को कहा था कि शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बाद में बताया था कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क हो गया है.
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच विधायक रवि राणा का बड़ा बयान आया है. रवि राणा ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम अहंकारी है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य का विकास किया था. आगे बहुत कुछ होगा, देखो होता है क्या? रवि राणा की सांसद पत्नी नवनीत राणा ने कहा कि पिछले कुछ साल महाराष्ट्र डूब गया है. सीएम किसी की समस्या नहीं सुनते है.
एकनाथ शिंदे को विधानसभा में शिवसेना के विधायक के नेता पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है. शिंदे ने कहा है कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच, दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शरद पवार ने कहा कि इससे पहले भी तीन बार सरकार गिराने का प्रयास हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम के पास समय रहा था आज रात को शायद हम मिल सकते है. शरद पवार ने आगे कहा कि, शिवसेना के लीडरशिप के साथ हमलोग हैं. उद्धव ठाकरे की लीडरशिप में सरकार चलती रहेंगी. तीनों दल की जिम्मेदारी सरकार चलाने की है. पवार ने आगे कहा कि,मेरी अभी एकनाथ शिंदे या किसी विधायक से बात नहीं हुई है. हालांकि एक बात सच है कि हमारा एक विधानपरिषद प्रत्याशी जीत नहीं सका. विधानपरिषद में हमारा प्रत्याशी क्यों हारा इसको लेकर हमलोग बैठक करेंगे. वहीं शरद पवार ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे ने उन्हें सीएम बनाने के लिए नहीं कहा है.
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. बता दें कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि अब उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
अकोला में शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. बता दें कि नितिन देशमुख एकनाथ शिंदे के साथ सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं.
एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए मिलिंद नारवेकर सूरत जा रहे हैं.मिलिंद नारवेकर के साथ रविंद्र पाठक (ठाणे से शिवसेना के नेता हैं और एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाते हैं) इन दोनो को सूरत जाकर एकनाथ शिंदे से मिलने को कहा गया है. इधर मुख्यमंत्री के आवास वर्षा बंगले पर कुल 32 लोग हैं जिसमें से 15 विधायक है इनकी मीटिंग चल रही है
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायक गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे थे और वे यहां के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायक सूरत में मौजूद हैं।’’
महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिन पर उसने प्रत्याशी उतारे थे. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा.
पहले कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया था शाम की दिल्ली की फ्लाइट थी अब वह प्लान कैंसिल हो गया है. कांग्रेस विधायकों का कहना है थोराट के साथ जो मीटिंग होनी है उसी में आगे की रूपरेखा और कल के चुनाव परिणामों में कांग्रेस के पक्ष में हुई गड़बड़ियों को लेकर चर्चा होगी. नाना पटोले अभी अभी मुंबई में लैंड किए हैं सूचना दे रहे हैं कि बाला साहब थोराट के यहां मीटिंग में पहुंच रहे हैं नाना पटोले के नेतृत्व में ही विधायकों की मीटिंग है जिसमें आज के नए पॉलीटिकल डेवलपमेंट को लेकर कांग्रेस चर्चा करेगी.
एकनाथ शिंदे की नाराजगी से राज्य में पैदा हुए राजनीतिक संकट पर बीजेपी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं. इससे कुछ परिवर्तन होगा ये कहना थोड़ा असामयिक होगा.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा.
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे, आधिकारिक आवास वर्षा में बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे समेत करीब 30 विधायकों के महाराष्ट्र से बाहर जाने के दावों पर शिवेसना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल दिख रहे हैं. राज्यसभा चुनाव और फिर विधानपरिषद चुनाव में मिली शिकस्त के बाद ही शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं.
बैकग्राउंड
Eknath Shinde Live: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह शिवसेना हाईकमान से नाराज हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पाने और पार्टी के कुछ विधायकों के साथ उनके गुजरात में स्पष्ट रूप से डेरा डालने के मद्देनजर, कांग्रेस की राज्य इकाई के एक मंत्री ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना में लगभग एक सप्ताह से उथल-पुथल चल रही है. बहरहाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि महाराष्ट्र महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को कोई खतरा है. एमवीए में शिवसेना, NCP और कांग्रेस शामिल हैं.
कांग्रेस के मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि शिंदे के पास शहरी विकास विभाग का जिम्मा है और वह उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. नेता ने कहा, ‘‘शिवसेना में करीब एक हफ्ते से उथल-पुथल चल रही है.’’ सूत्र ने कहा कि सोमवार शाम से खबरें आ रही हैं कि शिंदे 21 विधायकों के साथ ‘गायब’ हो गए हैं. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इसी उद्देश्य से मंगलवार को शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है.
दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ करीब 5 मंत्री हैं. सूत्रों का दावा है कि उनके साथ करीब 30 विधायक हैं. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों के बग़ावत से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से दख़ल देने की बात कही है. इसके अलावा सभी कांग्रेस विधायकों को मुंबई बुलाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -