Maharashtra Political Crisis Highlights: बिना तय कार्यक्रम सेना भवन पहुंचे CM उद्धव ठाकरे, शिवसेना की बैठक में होंगे शामिल, संबोधित भी करेंगे

Maharashtra Political Crisis Highlights: देवेंद्र फडणवीस और रामदास अठावले के बीच शनिवार सुबह 11 बजे महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर बैठक होगी.

ABP Live Last Updated: 25 Jun 2022 03:47 PM
कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना ने शिंदे को इस पर पर रखा बरकरार

शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक में एकनाथ शिंदे को पार्टी के पद से नहीं हटाया गया है. बता दें कि शिवसेना के संविधान के मुताबिक पक्ष प्रमुख के बाद पार्टी में 13 नेता पद है, इसके बाद उपनेता, जिला प्रमुख और विभाग प्रमुख आते हैं. एकनाथ शिंदे का पार्टी में कद नेता के तौर पर है. आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एकनाथ शिंदे को नेता पद से नहीं हटाया गया है.

कोकण रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने एकनाथ शिंदे को दिया समर्थन

महाराष्ट्र की कोकण रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दे दिया है. पार्टी ने कहा है कि उद्धव ठाकरे घर में बैठकर सरकार चलाते थे, अब असली शिवसेना शिंदे लोगों के घर पहुंचकर चलाएंगे. उद्धव अपने विधायको से नहीं मिल पाते थे लेकिन शिंदे विधायकों के साथ मिलकर काम करेंगे.

शिवसेना कार्यकारिणी में हुए ये फैसले

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से पूरी शक्ति उद्धव ठाकरे को दी गई. वहीं इस बैठक में बागियों पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया गया है. शिंदे समूह के खिलाफ शिवसेना अधिक आक्रामक दिखाई दे रही है. वहीं चुनाव आयोग को शिवसेना पत्र लिखने जा रही है जिसमें किसी को भी शिवसेना या बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाने की बात होगी. यहां शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रस्ताव पेश किया जिसमें शिवसेना से दगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार उद्धव ठाकरे को दिया गया है.

एकनाथ शिंदे की बागी विधायकों के साथ मीटिंग शुरू

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई मीटिंग शुरू हो गई है और फिलहाल यह चल रही है. जानकारी के मुताबिक उसमें सभी बागी विधायक शामिल हैं.

शिंदे खेमे के नए समूह को अध्यक्ष की कानूनी अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा अधिकृत- कांग्रेस नेता

 एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा गठित 'शिवसेना बालासाहेब' नए समूह पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा.

हमारी सरकार अल्पमत में नहीं- बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि, आज बैठक में हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. हमारे लोग स्थिति पर काम कर रहे हैं. MVA सरकार काम कर रही है और काम करती रहेगी. हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है. दिल्ली से हमारी पार्टी की कानूनी टीम भी हमारी मदद कर रही है. 

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 4 प्रस्ताव हो सकते हैं पारित

सूत्रों के हवाले से खबर  है किशिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं


1- पार्टी प्रमुख के तौर पर उद्धव ठाकरे ही नेतृत्व करें


2 - बतौर सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 दौरान किए कामों का अभिनंदन का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा/ आने वाले चुनाव में ताकत के साथ पार्टी चुनाव में लड़ेगी ।


इसके अलावा दो और प्रस्ताव है लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिल रही है . साथ ही सूत्र बता रहे है की एकनाथ शिंदे के नेता पद से हटाया जाए या नहीं इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष ऐन मौक़े पर लेंगे .

NCP और शिवसेना की असम इकाइयों ने गुवाहाटी में किया प्रदर्शन

NCP और शिवसेना की असम इकाइयों ने असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें मौके से हटा दिया गया. इस होटल में फिलहाल महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कुछ ही देर में होगी शुरू

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक थोड़ी देर में  शुरू होने वाली है. 

ठाकरे और एकनाथ शिंदे के विवाद से कोई लेना-देना नहीं- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है, उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं: 

हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है- अठावले

 रामदास अठावले ने कहा कि हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है. हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है. शरद पवार, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे,संजय राउत के ये कहने के बारे में कि वे बहुमत दिखाएंगे,इतने सारे विधायक आपको छोड़ चुके हैं, शिवसेना से 37 और 7-8 निर्दलीय,आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?

किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है- गृहमंत्री वलसे पाटिल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. गृह विभाग ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायकों के परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए उनके आवास पर सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है.

आदित्य ठाकरे शिवसेना भवन जाने के लिए 'मातोश्री' से निकले

आदित्य ठाकरे 'मातोश्री' से निकल चुके हैं और वे यहां से सीधे शिवसेना भवन जा रहे हैं. 

सांसद नवनीत राणा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का किया अनुरोध

अमरावती सांसद नवनीत राणा ने आज कहा कि, "मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं. उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं.

मुंबई में सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.

तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ के बीच पुणे पुलिस ने जारी किया अलर्ट

तानाजी सावंत के कार्यालय में राजनीतिक संकट और तोड़फोड़ के बीच, पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम करेंगे वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं.

मंत्री बालासाहेब थोराट के आवास पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर पार्टी नेता और मंत्री बालासाहेब थोराट के आवास रॉयल स्टोन पर एक बैठक बुलाई है.

बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़

पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं.

रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता पहुंचे फडणवीस के घर

केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे.

रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता पहुंचे फडणवीस के घर

केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले और अन्य भाजपा नेता मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे।

CM ने किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने के नहीं दिए आदेश- गृह मंत्री पाटिल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि, “न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दिए हैं. ट्विटर के माध्यम से लगाए जा रहे आरोप झूठे और पूरी तरह से निराधार हैं.”

शिवसैनिक सड़कों पर उतरे तो आग लग जाएगी- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ”महाराष्ट्र के बाहर, आप चील हैं. लेकिन लोगों का धैर्य कमजोर होता जा रहा है. अभी शिवसैनिक सड़कों पर नहीं उतरे हैं। ऐसा किया तो सड़कों पर आग लग जाएगी.”


 

शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता- राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “हम बैठक में एक साथ बैठेंगे, पार्टी के विस्तार और उसके भविष्य पर चर्चा करेंगे. पार्टी बहुत बड़ी है, और इतनी आसानी से हाईजैक नहीं की जा सकती है. यह हमारे खून से बनी है. इसे बनाने के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी. इसे पैसों से कोई नहीं तोड़ सकता.”

संजय राउत की फडणवीस को सलाह- मामले में न हों शामिल

शिवसेना नेता संजय राउत  ने कहा कि, “हमें यकीन है कि एक बार (बागी) विधायक मुंबई वापस आ जाएंगे तो वे फिर से हमारे पक्ष में लौट आएंगे. मैं देवेंद्र फडणवीस (भाजपा नेता) को सलाह दूंगा कि इस मामले में शामिल न हों, और जो कुछ भी उनकी गरिमा के लिए बचा है, उसे बचाएं. हम चुनाव में एक-दूसरे को देखेंगे.”


 

NCP और कांग्रेस के मंत्रियों ने 4 दिन में जारी किए हजारों करोड़ के 182 सरकारी आदेश

महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाती देख NCP और कांग्रेस के मंत्रियों ने सिर्फ 4 दिनों में ही हजारों करोड़ रुपये के सरकारी आदेश जारी कर दिए. कुल 182 आदेश जारी हुए.

बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने सीएम सहित डीजीपी को लिखा पत्र

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखा है. ये पत्र 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लेने के संबंध में लिखा गया है. उन्होंने ट्वीट किया लिखा, "सरकार उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है."

शिवसेना के बागी विधायकों ने दोपहर में बुलाई बैठक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक बैठक बुलाई.

उद्धव की भावनात्मक अपील पर शिंदे ग्रुप की नई स्ट्रेटजी

उद्धव की भावनात्मक अपील पर शिंदे ग्रुप ने नई स्ट्रेटजी अपनाते हुए कहा है कि  हर आरोप का  जवाब  दिया जाएगा. गौरतलब है कि 2 बजे कि बैठक के बाद शिंदे ग्रुप मीडिया के लिए एक कमिटी गठित कर सकती है. दीपक केसरकर को संवाद प्रमुख (प्रवक्ता) बनाया जा सकता है जो एकनाथ शिंदे पक्ष की बातों को आधिकारिक तौर पर रख सके. बीती रात हुई बैठक में सभी विधायको ने इस पर आम सहमति जताई थी. शिंदे ग्रुप ने कहा है कि उद्धव ठाकरे द्वारा जिस तरह से भावनात्मक तरीके से अपील की गई और कई विधायको के खिलाफ प्रोटेस्ट हुए हैं. ऐसे में उद्धव की भावनात्मक अपील से लोग उनके असली टकराव की वजह को दरकिनार न कर दे इसलिए ये कमिटी हर बात को मीडिया , सोशल मीडिया के माध्यम से डिफेंड करेगी.

उद्धव ठाकरे का टाइम चला गया- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में जारी सियासी लड़ाई के बीच सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का समय अब चला गया है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. 

बागी विधायकों के होटल और विमान का बिल कौन भर रहा है?

एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे ने सवाल उठाए हैं कि बागी विधायकों के होटल और विमान का बिल कौन भर रहा है. उन्होंने कहा है कि विधायको की खरीद फरोख्त की कीमत 50 करोड़ ,ये सच है क्या ,किसने दिया ,ED और IT रेड करेगी तो ब्लैक मनी का सोर्स पता चला चलेगा. 




दीपक केसरकर हो सकते हैं शिंदे कैंप के प्रवक्ता

एकनाथ शिंदे कैंप विधायक दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता नियुक्त कर सकता है

सियासी संकट के बीच ठाणे में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र की राजनीति में मचे उथल-पुथल के बीच ठाणे में धारा 144 लागू कर दी गई है. ठाणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ठाणे ग्रामीण इलाक़े में शांति बनाए रखने के लिए आदेश भी निकाला  है. 

एकनाथ शिंदे ने दोपहर 2 बजे बुलाई है बैठक

सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे एकनाथ शिंदे ने बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है शिंदे कैंप बैठक में ऑफ़िशियल प्रवक्ता का नाम घोषित कर सकते हैं.

पिछले 4 दिनों में हजारों करोड़ के सरकारी आदेश जारी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पिछले 4 दिनों में हजारों करोड़ के सरकारी आदेश जारी किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 280 सरकारी आदेश जारी किए जा चुके हैं.GR असल में विकास संबंधित कार्यों के लिए राजकोष से पूंजी जारी करने की मंजूरी देने वाला एक अनिवार्य आदेश होता है.

ठाणे के ग्रामीण इलाक़ों में शांति बनाए रखने के आदेश

ठाणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ठाणे ग्रामीण इलाक़े में शांति बनाए रखने के लिए आदेश निकाला  है. कोर्ट ने कहा है कि 30 जून तक इस आदेश का पालन करना होगा. अगर किसी के पास लाठी डंडा तलवार भाला बंदूक़ चाकू पत्थर मिला तो उसके ख़िलाफ़ करवाई की जाएगी. बता दें कि ठाणे में  एकनाथ शिंदे काफ़ी मज़बूत हैं. 

सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बजे बुलाई है बैठक

सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बजे बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

ईडी के डर से गुवाहाटी भागे हैं विधायक- सामना

शिवसेना के अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा है. जिसमें कहा गया है कि ईडी के डर से बागी विधायक गुवाहाटी भागे हुए हैं.

प्रवक्ता का नाम तय कर सकते हैं एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी गुट ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ बागी गुट के विधायक आज अपने प्रवक्ता का नाम तय कर सकते हैं.

उद्धव सरकार के आदेशों पर रोक लगाने की मांग

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव सरकार ने बीते 4 दिनों में 280 सरकारी आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर अब तनाव और बढ़ गया है. बीजेपी ने सरकार के आदेशों पर रोक लगाने की मांग की है.

उद्धव सरकार ने 4 दिन में जारी किए 280 आदेश

महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक घमासान के बीच उद्धव सरकार ने बीते 4 दिनों में 280 सरकारी आदेश जारी किए हैं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र की राजनीति में मचे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है, “धन, पद या प्रतिष्ठा के लिए अत्यधिक चिंता से सावधान रहें.किसी दिन आपकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से होगी जो इनमें से किसी भी चीज की परवाह नहीं करता है.  तब तुम्हें पता चलेगा कि तुम कितने गरीब हो."- रूडयार्ड किपलिंग

एकनाथ शिंदे कैंप ले रहा कानूनी सलाह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे कैंप कानूनी सलाह मशविरा ले रहा है कि अगर डिप्टी स्पीकर की तरफ से कोई नोटिस या कार्रवाई की जाती है तो उसको कोर्ट में कैसे चुनौती दी जा सके. क्योंकि शिंदे कैंप से जुड़े हुए विधायक पहले ही डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं.ऐसे मे शिंदे गुट का मानना है कि जब तक डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो जाती उनके खिलाफ ना तो कोई नोटिस जारी हो सकता है और ना ही कोई कार्रवाई की जा सकती है.

शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है

आज होने वाली शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बागी विधायक एकनाथ शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. दोपहर 1:00 बजे पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है. गौरतलब है कि इस बैठक में पार्टी अपने संविधान में भी कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.

महाराष्ट्र में अब कानूनी लड़ाई की तैयारी

सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा 16 विधायको के निलंबन की मांग पर अब घमासान बढ़ता जा रहा है. विधानसभा के उपाध्यक्ष से उनके निलंबन की मांग के खिलाफ अब बागी गुट अदालत का रूख कर सकता है.

सीएम उद्धव की चिट्ठी को बागी गुट ने दी चुनौती

सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा 16 विधायको के निलंबन की मांग पर दीपक केसरकर ने कहा कि अजय चौधरी को चैलेंज करना चाहिए. जिसको 18 लोग समर्थन देते है, वो 55 लोगों के ग्रुप को चैलेंज कर सकता है.

शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच आज शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसमें सीएम उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक बागी

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक बागी हो गए हैं. इसी बीच शिवसेना ने शिंदे को पार्टी विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था.

महाराष्ट्र में बागी विधायकों पर नकेल कसने की तैयारी

महाराष्ट्र में बागी विधायकों पर नकेल कसने की तैयारी, माना जा रहा है कि आज डिप्टी स्पीकर 16 बागी MLA को नोटिस भेज सकते हैं.

शिवसेना का सामना के जरिए बीजेपी पर हमला

दो निर्दलीय विधायकों ने की विधानसभा उपाध्यक्ष को हटाने की मांग

Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी के समर्थक दो विधायकों ने शुक्रवार को शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल का नया नेता नियुक्त किये जाने को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की मंजूरी मिलने पर आपत्ति जतायी. निर्दलीय विधायकों योगेश बाल्दी और विनोद अग्रवाल ने इस फैसले को लेकर जिरवाल को पद से हटाने की मांग की.

शिवसेना के 16 विधायकों को भेंजा जाएगा नोटिस

शिवसेना के बागी विधायकों पर जल्द एक्शन की तैयारी हो रही है. माना जा रहा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष से 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. ऐसे में आज उनसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा सकता है.

आज CM उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच हो सकती है मुलाकात

राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र में आज फिर एक बार सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात हो सकती है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले मंत्री जितेंद्र अवध

महाराष्ट्र: मुंबई में राज्य मंत्री जितेंद्र अवध मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पारिवारिक आवास मातोश्री से रवाना हुए. 

महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष से 16 विधायकों को अपात्र करने की अपील

मुंबई में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि कल हमने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष से 16 लोगों को अपात्र करने की विनती की थी. आज हमने उनसे फिर से बात की और कार्यवाही शुरू करने को कहा. कल-परसों में उन सदस्यों को अपात्र करने की नोटिस जाएगी. 

रामदास अठावले से मुलाकात करेंगे देवेंद्र फडणवीस

शनिवार सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस और रामदास अठावले के बीच महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर बैठक होगी. रामदास अठावले एनडीए का हिस्सा हैं, लिहाजा इस बैठक को बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक के तौर पर भी देखा जा सकता है. 

पब्लिक मीटिंग में शामिल होगें आदित्य ठाकरे 

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को आदित्य ठाकरे पब्लिक मीटिंग में शामिल होगें. माना जा रहा है कि मुंबई के मरीन लाईंस में शाम 6:30 बजे पब्लिक मीटिंग शामिल होगी.

बैकग्राउंड

Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच शनिवार को फिर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की बैठक हो सकती है. शुक्रवार शाम को भी दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक थी. इस बैठक में इनके अलावा जयंत पाटिल, अजित पवार, संजय राउत, आदित्य ठाकरे और मिलिंद नारवेकर ही शामिल थे. वहीं मातोश्री में मीटिंग के दौरान शिवसेना चीफ उद्धव ने कहा कि ठाकरे का नाम लिए बिना ये लोग नहीं रह सकते हैं.


उद्धव ठाकरे ने बागियों पर तंज कसते हुये कहा कि मर जाएँगे फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, कहने वाले आज भाग गये. बाग़ी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं. शिवसेना और ठाकरे का नाम न लेके आप रह कर दिखाइए. मेरा पास के दो विभाग एकनाथ शिंदे को मैंने दिए. बैठक में शामिल हुए शिवसेना नेताओं के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने कहा ऐसा होता रहता है, आप संगठन मजबूत करें.


शनिवार सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस और रामदास अठावले के बीच महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर बैठक होगी. रामदास अठावले एनडीए का हिस्सा हैं, लिहाजा इस बैठक को बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक के तौर पर भी देखा जा सकता है. 


वहीं बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा उद्धव ठाकरे हमारे ग्रुप को रिक्गोनाइज करें, तो हम तुरंत ही मुबंई लौट जाएंगे. उद्धव को मान लेना चाहिए कि उन्हें पास संख्या नहीं है, उद्धव को हार मान लेनी चाहिए. फडणवीस के पास भी नंबर नहीं थे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. संजय राउत एक जगह लौटने की बात करते हैं और दूसरी तरफ रस्ते पर आ जाने की बात करते हैं. उद्धव का कार्यकाल पूरा हो गया है, अब उन्हें बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहिए. 


महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को आदित्य ठाकरे पब्लिक मीटिंग में शामिल होगें. माना जा रहा है कि मुंबई के मरीन लाईंस में शाम 6:30 बजे पब्लिक मीटिंग शामिल होगी. एकनाथ शिंदे के बगावत करने और 38 विधायकों के साथ गुवाहाटी में होने के बीच ठाकरे परिवार लगातार शिवसेना को एकजुट करने में लगा है. शुक्रवार को जिलाप्रमुखों, विधायकों और अन्य नेताओं को से बैठक कर शिवसेना को एकजुट करने कवायद जारी है.


वहीं सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे गुट महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के खिलाफ 22 जून ही अविश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं. ऐसे में जब तक उनके विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो जाती तब तक विधानसभा अध्यक्ष कोई फैसला ले नहीं सकते. मौजूदा आंकड़े के मुताबिक फिलहाल सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में अगर अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ तो बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर अपना अध्यक्ष बना सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष पर सवाल उठाने की कड़ी में अब दो निर्दलीय विधायकों ने भी चिट्ठी भेजते हुए कहा है कि उपाध्यक्ष के पास  कार्रवाई करने का अधिकार ही नहीं है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.