Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में जारी है सियासी संग्राम, थोड़ी देर में शुरू होगी शिंदे गुट की बैठक, दोनों गुटों के समर्थकों का प्रदर्शन जारी
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर सियासी हलचल हर दिन बढ़ती जा रही है. अब माना जा रहा है कि रविवार को एकनाथ शिंदे समेत 7 मंत्रियों पर सीएम उद्धव ठाकरे बड़ा एक्शन ले सकते हैं.
LIVE
Background
Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर सियासी हलचल हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं शनिवार की शाम इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे शुक्रवार रात में गुजरात गए थे और वापस आ गए. हालांकि क्यों गए थे, किससे मिलने गए थे वो किसी को नहीं पता चला है. वहीं देवेन्द्र फडणवीस के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक फडणवीस भी शुक्रवार को मुंबई से इंदौर गए थे. वहां कुछ देर रुकने के बाद वे गुजरात गए थे.
कार्यकारिणी की हुई बैठक
शिवसेना के बागी दीपक केसरकर ने ABP न्यूज़ को जानकारी दी कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस शुक्रवार रात मिले या नहीं मिले, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इसके अलावा उन्हें यह भी नहीं पता कि शुक्रवार रात शिंदे कहां गए थे. वहीं बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की मुलाक़ात नहीं हुई है. वहीं शिवसेना में बगावत और महाराष्ट्र सरकार के संकट के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया.
शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में 6 प्रस्ताव पारित किये गए. बैठक के दौरान उद्धव ने अपना संबोधन भी दिया. अपने संबोधन में ठाकरे ने बागी एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले वो नाथ थे अब दास हो गये हैं. एकनाथ शिंदे को हमने बड़ी जवाबदारी दी थी. वे बालासाहेब ठाकरे के नाम के बिना वोट मांग कर दिखाएं. शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की थी और उन्हीं की रहेगी.
बागियों पर एक्शन की तैयारी
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एकनाथ शिंदे को मिलाकर कुल 7 मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. इस सभी मंत्रियों को पद से बर्खास्त किया जा सकता है. इसके लिए सीएम ठाकरे राज्यपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे. ऐसे में अब एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. एकनाथ शिंदे के साथ इन मंत्रियों ने भी बगावत की है.
वहीं संजय राउत ने कहा कि जिन्होंने शिवसेना से गद्दारी की है उनपर कार्रवाई करने का अधिकार सीएम उद्धव ठाकरे के है और वह कार्रवाई करेंगे. शिवसेना और बालासाहेब का नाम कोई इस्तमाल नहीं कर सकता है. कल शाम तक क्या करवाई की जायेगी आपको पता चल जायेगा. उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है वह सराहनीय है. उनके नेतृत्व में हम सब चुनाव लडेंगे.
महाविकास अघाड़ी सरकार को जारी रहेगा NCP और कांग्रेस का समर्थन- शरद पवार
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि एकनाथ शिंदे और उनके साथ (गुवाहाटी) गए अन्य विधायकों ने एक नया गठबंधन बनाने के लिए कहा है, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस की नीति हमारे द्वारा बनाई गई गठबंधन सरकार का समर्थन करने के लिए स्पष्ट है. एमवीए सरकार है (महाराष्ट्र में) और हम इसका समर्थन जारी रखना चाहते हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने DGP को लिखी चिट्ठी, बागी विधायकों और उनके परिवारों के लिए तत्काल सुरक्षा देने को कहा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शिंदे खेमे के विधायकों और उनके परिवार वालों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा है.
एकनाथ शिंदे ने बागियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
एकनाथ शिंदे, अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को भरोसा दिलाया है कि उनके परिवारों को केंद्रीय सुरक्षा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस बात पर भी चर्चा हुई है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए अगले 2 दिनों में सुरक्षित मुंबई कैसे पहुंचना है. इसके साथ ही न्यायिक पक्ष पर भी चर्चा हुई है.
पार्टी छोड़ने वालों के लिए शिवसेना के दरवाजे खुले- आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना के दरवाजे उन लोगों के लिए खुले हैं जो चाहे पार्टी छोड़ना चाहते हैं या फिर वापसा आना चाहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो गद्दार हैं, पार्टी उन्हें वापस नहीं लेगी.
महाराष्ट्र के एक और मंत्री शिंदे खेमे में शामिल, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत हुए बागी
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता उदय सावंत भी एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होंगे. ANI एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, वे शिंदे खेमे में जाने वाले 8वें मंत्री होंगे.