Maharashtra Political Crisis Highlights: बीजेपी ने महाराष्ट्र में की फ्लोर टेस्ट की मांग, फडणवीस बोले- मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. SC से एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिलने के बाद अब बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को अगले एक-दो दिन तक मुंबई में ही रहने को कहा है
LIVE
Background
Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान अब भी जारी है. हालांकि सोमवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने शिंदे कैंप के विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दे दिया है. इस तरह तब तक विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही रुकी रहेगी.
कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी 39 विधायकों और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का भी निर्देश दिया है. एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायक भरत गोगावाले ने सुप्रीम कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की थीं. याचिकाओं में यह कहा गया था कि शिवसेना के 54 में से 39 विधायकों का समर्थन उनके पास है. इसके बावजूद पार्टी ने विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बदल दिया है. अल्पमत विधायकों के चीफ व्हिप की तरफ से बहुमत के विधायकों को पार्टी के कार्यक्रम में आने का आदेश जारी करवाया जा रहा है.
कभी भी आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव
वहीं बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद अब कभी भी उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. फिर चाहे वह एकनाथ शिंदे की तरफ से लाया जाए या फिर अगर राज्यपाल को लगता है कि सरकार बहुमत खो चुकी है. इसके अलावा राज्यपाल खुद भी डिप्टी स्पीकर को निर्देश दे सकते हैं कि एक तय सीमा के अंदर बहुमत परीक्षण कराया जाए. महाविकास आघाडी के पास इस वक्त अधिकतम 116 विधायकों का समर्थन जबकि अगर शिंदे कैंप के विधायक वोटिंग से गायब भी रहते हैं. यानी गुवाहाटी से नहीं आते तब भी बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है.
संजय राउत को ईडी का नोटिस
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में ही रहने को कहा है. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में आगे की रणनीति तय होगी. वहीं ईडी ने पत्रा चाल जमीन घोटाले मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज तलब किया है. ईडी ने उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे बुलाया है. हालांकि संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को ईडी के सामने नहीं जा सकता क्योंकि अलीबाग जाना है वहां पर सभा है. उसके बाद टाइम लेकर जरूर ईडी जाएंगे.
बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
दिल्ली से महाराष्ट्र पहुंचे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं है. हमने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट का अनुरोध किया है. आज राज्यपाल को मेल और प्रत्यक्ष रूप से पत्र दिया है. 39 विधायक सरकार के साथ नहीं हैं.
अमित शाह से मिले देवेंद्र फडणवीस- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाक़ात हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक महाराष्ट्र के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई. शाह से मुलाकात से पहले फडणवीस ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह और शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है. यह याचिका पुणे के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिमंत पाटिल ने दायर की है जिसमें हाई कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह तीनों नेताओं को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोई भी बयान देने से रोके. शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी है और वह असंतुष्ट विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी स्थित एक होटल में हैं.
जेपी नड्डा के घर से निकेल फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस जेपी नड्डा के घर से निकल गए हैं. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई.
जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. पार्टी महासचिव अरुण सिंह भी नड्डा के आवास पहुंचे.