Maharashtra Political Crisis Highlights: बीजेपी ने महाराष्ट्र में की फ्लोर टेस्ट की मांग, फडणवीस बोले- मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. SC से एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिलने के बाद अब बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को अगले एक-दो दिन तक मुंबई में ही रहने को कहा है

ABP Live Last Updated: 28 Jun 2022 10:42 PM
बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग

दिल्ली से महाराष्ट्र पहुंचे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं है. हमने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट का अनुरोध किया है. आज राज्यपाल को मेल और प्रत्यक्ष रूप से पत्र दिया है. 39 विधायक सरकार के साथ नहीं हैं.

अमित शाह से मिले देवेंद्र फडणवीस- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाक़ात हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब  40 मिनट तक महाराष्ट्र के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई. शाह से मुलाकात से पहले फडणवीस ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह और शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है. यह याचिका पुणे के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिमंत पाटिल ने दायर की है जिसमें हाई कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह तीनों नेताओं को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोई भी बयान देने से रोके. शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी है और वह असंतुष्ट विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी स्थित एक होटल में हैं.

जेपी नड्डा के घर से निकेल फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस जेपी नड्डा के घर से निकल गए हैं. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई.

जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. पार्टी महासचिव अरुण सिंह भी नड्डा के आवास पहुंचे.

सत्ता आती है और जाती है, सिर्फ रिश्ते रहते हैं- सुप्रिया सुले

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सत्ता आती है और जाती है, सिर्फ रिश्ते रहते हैं. उद्धव ठाकरे ने बड़े भाई के तौर पर आज अपील की है. आज अगर बड़े भाई के नाते उद्धव अपील कर रहे हैं तो अगर वे (बागी विधायक) आकर उद्धव से बात कर सकें तो कुछ न कुछ हल निकल सकता है. लोकतंत्र और रिश्तों में डॉयलॉग जरूरी है. फ्लोर टेस्ट के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं, एकनाथ शिंदे के पास पर्याप्त संख्या नहीं है.

संजय राउत को ईडी ने भेजा दूसरा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को दूसरा नोटिस भेजा है. ईडी ने संजय राउत को 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. शिवसेना नेता ने ईडी ने और समय मांगा था.

सब विधायक हमारे साथ हैं- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने गुवाहटी में कहा कि, यहां कोई विधायक नहीं दबा है, यहां सब खुश हैं. विधायक हमारे साथ हैं. अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए. 

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे

महाराष्ट्र में मचे सियासी हंगामे के बीच सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. 

शिवसैनिकों की वजह से ही हमारी पार्टी बुलंदी पर है- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने  पनवेल में कहा कि हमारे एक शिवसैनिक पर 10 लोगों ने हमला कर दिया,अभी उसकी हालत ठीक है. ऐसे शिवसैनिकों की वजह से ही हमारी पार्टी बुलंदी पर है. जो शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुआ और गुवाहाटी में बैठा है, उसने अपने समर्थकों के माध्यम से हमारे शिवसैनिक पर हमला करवाया. 

अगले 2 दिनों में एमवीए सरकार के खिलाफ आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव

महाराष्ट्र में मचे सियासी हंगामे के बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि  30 जून को प्रहार पार्टी के दो विधायक महा विकास आघाडी सरकार के खिलाफ अगले 2 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रहार पार्टी इस संबंध में राजभवन से वक्त लेने की तैयारी में है. दोनों विधायक फिलहाल अभी शिंदे गुट के साथ गुवाहाटी में हैं.

विधायक उदय सामंत ने कहा- 'मैं अभी भी शिवसेना में हूं'

विधायक उदय सामंत का स्पष्टीकरण आया है उन्होंने कहा है कि, मैं अभी भी शिवसेना में हूं. उन्होंने कहा, 'मैं गुवाहाटी आया हूं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शिवसेना को कमजोर करने की सहयोगियों की साजिश से तंग आ चुका हूं. राज्यसभा चुनाव में संभाजी राजे छत्रपति की उम्मीदवारी को खारिज कर पार्टी ने एक सच्चे शिवसैनिक को राज्यसभा भेजने का फैसला किया, लेकिन सहयोगी दलों ने उन्हें उस चुनाव में भी निर्वाचित होने से रोकने की कोशिश की. इसीलिए शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाले एकनाथ शिंदे के साथ जाने का फैसला किया है. वैसे भी मैं अभी भी शिवसेना में हूं और कोंकण के लोगों को सामान्य शिवसैनिकों को गलत नहीं समझना चाहिए.'

आज मुंबई जाएंगे एकनाथ शिंदे

शिंदे कैंप से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आज एकनाथ शिंदे मुंबई जाएंगे इसको लेकर मीटिंग में चर्चा हो रही है.  मुंबई जाकर राज्यपाल से कब और कैसे मिलना है इसको लेकर भी बैठक में चर्चा चल रही है. जैसे ही सबकी सहमति और मुहर लगेगी वैसे ही एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. 

मुख्यमंत्री ठाकरे वर्चुअल तरीके से बैठक की अध्यक्षता करेंगे- सूत्र

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होने की संभावना है क्योंकि वो कोविड पॉजिटिव हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे दोपहर 2.30 बजे करेंगे कैबिनेट की बैठक

CMO कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 2:30 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे.

सियासी संकट के बीच दिल्ली के लिए रवाना हुए फडणवीस- सूत्र

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए कुछ देर पहले अपने घर से रवाना हुए हैं. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर महाराष्ट्र कि मौजूदा राजनैतिक हालात कि जानकारी देंगे. इसके बाद ही भाजपा का अगला कदम तय होगा. वकील महेश जेठमालानी भी दोपहर 1 बजे दिल्ली पहुँच रहे हैं. चर्चा ये भी है कि जेठमालानी फडणवीस के साथ ही दिल्ली गये हैं. जेठमलानी राज्य सभा सांसद भी हैं. दूसरी तरफ शिंद गुट की थोड़ी देर में बैठक होने जा रही है.

शिंदे बाग़ी गुट से सम्भावित मंत्रियों की सूची आई सामने

शिंदे बाग़ी गुट से सम्भावित मंत्रीयों की सूची सामने आई है. बताया जा रहा है कि सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. इनमें 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. इन मंत्रियों के नाम एकनाथ शिंदे,दीपक केसरकर, दादा भूसे,अब्दुल सत्तार,बच्चू काड़ू,संजय शिरदाट,संदीपन भूमरे,उदय सामंत,शंभुराज देसाई,गुलाब राव पाटिल,राजेंद्र पाटिल और प्रकाश अबिदकर हैं. 

शिवसेना ने उद्धव के फडणवीस को फोन करने की खबर को बताया गलत

शिवसेना के  जन सम्पर्क विभाग ने सत्ता बचाने के लिए उद्धव ठाकरे द्वारा  देवेंद्र फड़नवीस को फ़ोन करने की खबर को ग़लत बताया है. शिवसेना की और से ये साफ़ किया गया है कि उद्धव ठाकरे अपनी बात खुले आम करते है. साथ ही कहा गया है कि किसी भी तरह के भ्रम पर विश्वास ना करें. 




पांच जुलाई से पहले सरकार गठन की कोशिश होगी- सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच जुलाई से पहले सरकार गठन की कोशिश होगी, बाग़ी विधायक दल की ओर से राज्यपाल को सरकार से समर्थन वापसी की औपचारिक सूचना जल्द दी जाएगी. 


 

महाराष्ट्र में सरकार के गठन का फ़ॉर्मूला तय

महाराष्ट्र में सरकार के गठन का फ़ॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी (BJP) के कोटे से 18 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री समेत 28 मंत्री होंगे. वहीं शिंदे कैम्प से 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, शुरुआत में 4 मंत्री पद रिक्त रखे जाएंगे, शिंदे कैम्प को डिप्टी सीएम के साथ भारी भरकम मंत्रालय दिया जाएगा.

सीएम उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को किया था फोन-सूत्र

महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम उद्धव ठाकरे की तरफ से सरकार बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को भी फोन किया था. हालांकि आला नेतृत्व ने उद्धव ठाकरे की फ़ोन लाइन पर आने से मना कर दिया था. शिव सेना नेतृत्व से बीजेपी बात नहीं करेगी. हाईकमान का यह कहना है कि उद्धव ठाकरे को कोई बात करनी है तो वे बाग़ी गुट से करें.

मुंबई में कल बीजेपी विधायकों की होगी बैठक

बीजेपी विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद कल विधायकों की बैठक होगी. विधायकों को बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने के लिए बताया जाएगा. हालांकि अभी बैठक का समय तय नहीं हुआ है लेकिन इस बैठक को देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत दादा पाटिल सम्बोधित करेंगे. 


 

संजय राउत ने फडणवीस को बताया दोस्त

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना नेता संजय राउत ने अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उनका इस मामले के 'नरक' में उतरना ठीक नहीं है. उनकी छवि ख़राब होगी

सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को कहा 'जिंदा लाश'

बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, 'जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं.' राउत ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'जहलत एक किस्म की मौत है जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं.'

महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे के साथ- संजय राउत

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी में बैठे सभी विधायक बागी नहीं है. इनमें कुछ हमसे लगातार संपर्क साधे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे के साथ है. 

मीटिंग हाल में जुटेंगे आज सभी विधायक

शिंदे कैंप से जानकारी मिल रही है कि आज मीटिंग हाल में सभी विधायक 11 के बाद से जमना शुरू होंगे.जिसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.शिंदे कैम्प का कहना है की हम जब से महाराष्ट्र से बाहर आए हैं कई सरकारी निर्णय लिए गए है. ऐसे में कौन से निर्णय जल्दबाज़ी में लेकर ग़लत हो सकते है जिससे जनता को नुक़सान हो इसे लेकर हम चाहते हैं कि इसका रिव्यू किया जाए.

राज्यपाल दफ़्तर ने सरकार से मांगी जानकारी 

21 जून से 25 जून के बीच 200 के क़रीब GR सरकार ने जारी किये थे. सरकार के इन फ़ैसलों पर नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ़ैसलों की जांच करने की माँग की थी. विपक्ष का आरोप है की सरकार अल्पमत में है और इसके बावजूद ऐसे फ़ैसले कैसे ले रही है? जिसके बाद अब राज्यपाल दफ़्तर ने सरकार से पिछले कुछ दिनो में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी मांगी है.

सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली में बैठे भाजपाई नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रची है. महाराष्ट्र के सीधे तीन टुकड़े करने हैं, मुंबई को अलग करना और छत्रपति शिवराय के इस अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने का दांव है. ऐसा खुलासा कर्नाटक के भाजपाई नेताओं ने ही किया है. इस बारे में खुद को प्रखर हिंदुत्ववादी, महाराष्ट्र समर्थक कहलवाने वालों का क्या कहना है? जो भाजपा लगातार महाराष्ट्र पर हमला कर रही है, उसी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मार्गदर्शन लेकर ये लोग उत्साह की ऊर्जा उत्पन्न कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान अब भी जारी है. हालांकि सोमवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने शिंदे कैंप के विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दे दिया है. इस तरह तब तक विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही रुकी रहेगी.


कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी 39 विधायकों और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का भी निर्देश दिया है. एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायक भरत गोगावाले ने सुप्रीम कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की थीं. याचिकाओं में यह कहा गया था कि शिवसेना के 54 में से 39 विधायकों का समर्थन उनके पास है. इसके बावजूद पार्टी ने विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बदल दिया है. अल्पमत विधायकों के चीफ व्हिप की तरफ से बहुमत के विधायकों को पार्टी के कार्यक्रम में आने का आदेश जारी करवाया जा रहा है.


कभी भी आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव
वहीं बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद अब कभी भी उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. फिर चाहे वह एकनाथ शिंदे की तरफ से लाया जाए या फिर अगर राज्यपाल को लगता है कि सरकार बहुमत खो चुकी है. इसके अलावा राज्यपाल खुद भी डिप्टी स्पीकर को निर्देश दे सकते हैं कि एक तय सीमा के अंदर बहुमत परीक्षण कराया जाए. महाविकास आघाडी के पास इस वक्त अधिकतम 116 विधायकों का समर्थन जबकि अगर शिंदे कैंप के विधायक वोटिंग से गायब भी रहते हैं. यानी गुवाहाटी से नहीं आते तब भी बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है. 


संजय राउत को ईडी का नोटिस
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई  में ही रहने को कहा है. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में आगे की रणनीति तय होगी. वहीं ईडी ने पत्रा चाल जमीन घोटाले मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज तलब किया है. ईडी ने उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे बुलाया है. हालांकि संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को ईडी के सामने नहीं जा सकता क्योंकि अलीबाग जाना है वहां पर सभा है. उसके बाद टाइम लेकर जरूर ईडी जाएंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.