Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे का इस्तीफा, 1 या 2 जुलाई को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव
Maharashtra Political Crisis: आखिरकार उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने का एलान किया.
LIVE
Background
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक हलचल (Political Crisis) अब और तेज हो गई हैं. वहीं बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार दोपहर दिल्ली (Delhi) आए. यहां से वे शाम को वापस मुंबई (Mumbai) पहुंचे, जिसके बाद गवर्नर हाउस में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है. देवेंद्र फडणवीस ने गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) की मांग उठाई है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट की बुधवार को बैठक होगी. ये बैठक दोपहर बाद होगी. मंगलवार को भी राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी. बैठक के बाद शिवसेना नेता और मंत्री अनिल ने कहा कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर किया जाये ये मांग कैबिनेट में की है. बुधवार की कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया जाएगा. वहीं इस पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने पर मंगलवार को कोई चर्चा कैबिनेट में नहीं हुई.
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस की मुलाकात में सरकार गठन पर चर्चा हुई है. बीजेपी कोटे के मंत्रियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जब महेश जेठमलानी बैठक में शामिल थे तब क़ानूनी मुद्दों पर चर्चा हुई और सरकार गठन के राह में आने वाले तमाम मुद्दों को लेकर क़ानूनी रास्ते पर विस्तार से जानकरी गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखी गई. सीएम बीजेपी का होगा और बीजेपी के सीएम सहित 28 मंत्री होंगे. गृह मंत्री के सामने कैबिनेट के फॉर्मूले को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.
बीजेपी विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बुधवार को विधायकों की बैठक होगी. ये बैठक भी दोपहर बाद पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस के घर पर होगी. बैठक को देवेंद्र फडनवीस और चंद्रकांत दादा पाटिल संबोधित करेंगे. विधायकों को बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने के लिए बताया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये बैठक दोपहर बाद होगी.
1 या 2 जुलाई को नई सरकार का शपथ हो सकता है
गुरुवार को बीजेपी कोर ग्रूप की बैठक होगी. बैठक बाद शपथ ग्रहण से जुड़ी बातें तय होगी. 1 या 2 जुलाई को नई सरकार शपथ ले सकती है.
उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.
नवाब मलिक और अनिल देशमुख फ्लोर टेस्ट में कर सकेंगे वोटिंग
सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को कल होने वाले फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की इजाजत दे दी है. जेल में बंद नवाब मलिक और अनिल देशमुख दोनों ED के एस्कॉर्ट में आएंगे, मतदान के बाद वापस जेल लौट जाएंगे.
कल होगा फ्लोर टेस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई है. यानी कल तय समय पर फ्लोर टेस्ट होगा.
उद्धव ठाकरे हमेशा सच के साथ रहे- संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउन ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमेशा से सच के साथ रहे. हमारे लोगों ने हमें दगा दिया, हमारी पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने बागियों की तुलना 'औरंगजेब' से कर दी.