Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे का इस्तीफा, 1 या 2 जुलाई को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव
Maharashtra Political Crisis: आखिरकार उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने का एलान किया.
गुरुवार को बीजेपी कोर ग्रूप की बैठक होगी. बैठक बाद शपथ ग्रहण से जुड़ी बातें तय होगी. 1 या 2 जुलाई को नई सरकार शपथ ले सकती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को कल होने वाले फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की इजाजत दे दी है. जेल में बंद नवाब मलिक और अनिल देशमुख दोनों ED के एस्कॉर्ट में आएंगे, मतदान के बाद वापस जेल लौट जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई है. यानी कल तय समय पर फ्लोर टेस्ट होगा.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउन ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमेशा से सच के साथ रहे. हमारे लोगों ने हमें दगा दिया, हमारी पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने बागियों की तुलना 'औरंगजेब' से कर दी.
कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने आवास मातोश्री लौटे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे अपने लोगों ने ही दगा दिया. हमारे अपनों ने हमें धोखा दिया.
कैबिनेट की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती हो गई हो तो क्षमा करियेगा. ढाई साल तक के सहयोग के लिए आप सभी का आभार.
कैबिनेट की बैठक में औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर रखने की स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्वीकृति मिली है.
अगर सुप्रीम कोर्ट से पक्ष में फैसला नहीं आया तो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस मंत्रियों ने पुणे शहर का नाम जिजाऊ नगर करने, शिवड़ी, नवा शेवा ट्रांस हार्बर ली के रोड का नाम बेरिस्टर ए आर अंतुले नाम रखने और नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीबी पाटिल करने की मांग की.
मंत्री वर्षा गायकवाड की और से बताया गया है कि वे अपनी एक महत्वपूर्ण फ़ाइल लेने उनके आवास पर आई हैं. वे जल्द कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगी.
स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड और कैबिनेट मंत्री असलम शेख कैबिनेट बैठक के लिए तो पहुंचे लेकिन बैठक में ज्यादा देर उपस्थित ना रहकर यह अचानक बाहर चले गए . दोनों ही मंत्रियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा. किस कारण की वजह से वह कैबिनेट से बाहर निकले हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.
शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सीएमओ ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, हम सबने कामख्या देवी के दर्शन किए. महाराष्ट्र की जनता के लिए हमने दुआ मांगी है. असम की जनता के लिए भी हमने दुआ मांगी है की जल्द ही बाढ़ की स्थिति सुधर जाए.
बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि, हम कल मुंबई पहुंचेंगे. 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमारे पास 2/3 बहुमत है. हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं. हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता. लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है.
NCP नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख (जो जेल में बंद हैं) ने कल महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट आज शाम उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हैय
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर मुंबई में अपने आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट में आज शाम पांच बजे सुनवाई होगी वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट के लिए गुवाहाटी से रवाना होने वाला है. जानकारी के मुताबिक एक नाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायक आज दोपहर तीन बजे के करीब गुवाहाटी से गोवा के लिए निकलेंगे. इसके बाद कल सुबह फ्लोर टेस्ट के लिए सीधे विधानसभा पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश को चुनौती देने वाली शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर उच्च न्यायालय आज शाम 5 बजे सुनवाई करेगा. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राज्य के मुख्यमंत्री को 30 जून को सदन के पटल पर बहुमत समर्थन साबित करने के निर्देष दिए थे.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना गुट के 16 विधायकों को मुंबई आने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि, सभी को ट्राइडेंट होटल में ठहराया जाएगा. शाम 6 बजे तक सभी को होटल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि हमारे पास फ़ाइल नहीं है. कैसे सुन लें ? इस पर सिंघवी ने कहा- 4 बजे तक यह उपलब्ध होगा. आप 6 बजे सुन लें. शिंदे गुट के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए कहना राज्यपाल का अधिकार है. दूसरा पक्ष कोर्ट को गुमराह कर रहा है. विधायकों की अयोग्यता का मामला अलग है. जज ने कहा कि हम आज ही सुनवाई करेंगे. इस पर कौल ने कहा कि हमें समय से फ़ाइल मिले. जज ने कहा कि 3 बजे तक कोर्ट समेत सभी पक्षों को याचिका दें इस पर 5 बजे सुनवाई होगी.
सिंघवी ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के लिए कहा गया है. यह अवैध है. आज ही शाम तक सुनवाई हो. जो वोट नहीं गिने जाने चाहिए उन्हें भी गिन लिया जाएगा. वहीं जज ने पूछा कि क्या अपने दूसरे पक्ष को सूचना दी है? इस पर सिंघवी ने कहा कि औपचारिकता के बाद याचिका दोपहर बाद उन्हें दे दी जाएगी. आप शाम में सुनवाई कर लें. जज ने पूछा कि फ्लोर टेस्ट कब है? इस पर सिंघवी ने कहा कि कल सुबह, शायद 11 बजे से हो सकता है. गौरतलब है कि अभिषेक मनु सिंघवी शिवसेना की तरफ से पेश हो रहे हैं.
फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गौरतलब है कि शिवसेना राज्यपाल के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी. इस संबंध में शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बागी विधायक आज गोवा रवाना होंगे. इन बागी विधायकों के लिए ताज रिज़ॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर, गोवा में 70 कमरे बुक किए गए हैं. फिर वे कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे.
आज10 बजे शरद पवार के घर एनसीपी की बैठक आयोजित की गई है. अभी तक एनसीपी नेता और गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ सिल्वर ओक पहुंचे हैं. वहीं बीजेपी के सभी विधायकों को शाम 5 बजे ताज प्रेसिडेंट होटल बुलाया गया है. दरअसल शाम 5 बजे विधायकों बैठक होनी है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से कल सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस ने कल रात राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. इससे पहले फडणवीस ने दिन में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी.
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं और सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगर आप unlawful activities करेंगे तो जनता देख रही है. राउत ने ये भी कहा कि फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्यपाल का आदर करता हूं. उनके ऊपर भी दबाव हो सकता है लेकिन स्पेशल सेशन अगर इस तरह से बुलाने की बात होती है तो ये ठीक नहीं है, अंसंवैधानिक हैं.
आज दोपहर 3.30 बजे के क़रीब बाग़ी विधायक गोवा के लिए निकलेंगे और वहां से कल मुंबई के लिए रवाना होंगे. यानी बागी विधायक पहले गोआ जा सकते है वहां से फिर मुंबई आएंगे.
बागी विधायकों के साथ कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक नाथ शिंदे ने कहा, मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं, फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा.
बागी विधायकों के साथ कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक नाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के लिए हम सभी विधायक मुंबई जाएंगे. राज्यपाल ने बहुमत सिद्ध करने को कहा है. राज्यपाल महोदय ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने को कहा है.
बागी विधायकों के साथ कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक नाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के लिए हम सभी विधायक मुंबई जाएंगे. राज्यपाल ने बहुमत सिद्ध करने को कहा है. राज्यपाल महोदय ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने को कहा है.
शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे हैं . बता दें कि एकनाथ शिंदे कुछ बागी विधायकों के साथ कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.
गुवाहाटी में मौजूद बाग़ी विधायकों ने मुंबई लौटने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राज्यपाल बहुमत परीक्षण के आदेश देते है तो ये सारे विधायक मुंबई लौटेंगे
बैकग्राउंड
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक हलचल (Political Crisis) अब और तेज हो गई हैं. वहीं बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार दोपहर दिल्ली (Delhi) आए. यहां से वे शाम को वापस मुंबई (Mumbai) पहुंचे, जिसके बाद गवर्नर हाउस में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है. देवेंद्र फडणवीस ने गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) की मांग उठाई है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट की बुधवार को बैठक होगी. ये बैठक दोपहर बाद होगी. मंगलवार को भी राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी. बैठक के बाद शिवसेना नेता और मंत्री अनिल ने कहा कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर किया जाये ये मांग कैबिनेट में की है. बुधवार की कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया जाएगा. वहीं इस पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने पर मंगलवार को कोई चर्चा कैबिनेट में नहीं हुई.
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस की मुलाकात में सरकार गठन पर चर्चा हुई है. बीजेपी कोटे के मंत्रियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जब महेश जेठमलानी बैठक में शामिल थे तब क़ानूनी मुद्दों पर चर्चा हुई और सरकार गठन के राह में आने वाले तमाम मुद्दों को लेकर क़ानूनी रास्ते पर विस्तार से जानकरी गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखी गई. सीएम बीजेपी का होगा और बीजेपी के सीएम सहित 28 मंत्री होंगे. गृह मंत्री के सामने कैबिनेट के फॉर्मूले को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.
बीजेपी विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बुधवार को विधायकों की बैठक होगी. ये बैठक भी दोपहर बाद पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस के घर पर होगी. बैठक को देवेंद्र फडनवीस और चंद्रकांत दादा पाटिल संबोधित करेंगे. विधायकों को बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने के लिए बताया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये बैठक दोपहर बाद होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -