Maharashtra Political Crisis Highlights: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम हाउस 'वर्षा', परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बुधवार को भी उद्धव सरकार पर मंडरा रहा सियासी संकट खत्म नहीं हुआ. देर शाम मुख्यमंत्री ठाकरे ने सरकारी आवास खाली कर दिया.
LIVE
Background
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं. शिवसेना से बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. माना जा रहा है कि इसमें से 33 विधायक शिवसेना के हैं और 7 निर्दलीय. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने विधायकों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बुला लिया है. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पार्टी के विधायक नितिन देशमुख को बीजेपी ने कब्जे में रख लिया है.
दूसरी ओर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद कहा- यहां शिवसेना के कुल 40 विधायक मौजूद हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच, कांग्रेस और NCP के नेताओं ने मंगलवार शाम यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाडी (एमवीए) में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल हैं.
कैबिनेट मंत्रियों बालासाहेब थोराट और कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में ठाकरे से मुलाकात की. वहां प्रदेश NCP अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल भी मौजूद थे. ठाकरे शिवसेना प्रमुख भी हैं.
सभी की निगाहें अभी NCP अध्यक्ष शरद पवार पर हैं जिनकी शिवसेना नीत एमवीए के गठन में अहम भूमिका रही है. पवार शीघ्र ही नयी दिल्ली से मुंबई पहुंचने वाले हैं. पवार ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति से उम्मीदवार पर विचार की खातिर विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी सचिव एच. के. पाटिल ने पार्टी के सभी 44 विधायकों से अलग-अलग बातचीत की. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पाटिल ने विधायकों के साथ राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.
उद्धव ठाकरे ने सीएम पद छोड़ने का दिया संकेत
शिवसेना सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने अपने करीबियों से कहा है कि आज वर्षा बंगले पर आख़िरी दिन है और अब मातोश्री पर मुलाक़ात होगी. इसमें उद्धव ठाकरे की तरफ से सीएम पद छोड़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस खाली किया
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस वर्षा को छोड़ दिया है. वहां से सामान खाली कर दिया और मातोश्री के लिए निकल गए.
इस्तीफा नहीं देंगे उद्धव ठाकरे- संजय राउत
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे इस्तीफ नहीं देगें. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सीएम हैं और सीएम रहेंगे. मौका मिला तो फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे.
शिंदे ने ट्वीट के जरिए उद्धव ठाकरे को दिया जवाब
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़ें. एमवीए में गठबंधन दलों को फायदा हुआ और शिवसैनिकों का नुकसान हुआ. अब महाराष्ट्र के हित में फैसला लेना होगा.
मातोश्री में शिफ्ट होंगे उद्धव ठाकरे- सूत्र
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सीएम हाऊस छोड़ देंगे. सूत्रों के मुताबिक, वे वर्षा छोड़कर मातोश्री में शिफ्ट होंगे.