Maharashtra Political Crisis Highlights: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम हाउस 'वर्षा', परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बुधवार को भी उद्धव सरकार पर मंडरा रहा सियासी संकट खत्म नहीं हुआ. देर शाम मुख्यमंत्री ठाकरे ने सरकारी आवास खाली कर दिया.
LIVE

Background
उद्धव ठाकरे ने सीएम पद छोड़ने का दिया संकेत
शिवसेना सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने अपने करीबियों से कहा है कि आज वर्षा बंगले पर आख़िरी दिन है और अब मातोश्री पर मुलाक़ात होगी. इसमें उद्धव ठाकरे की तरफ से सीएम पद छोड़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस खाली किया
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस वर्षा को छोड़ दिया है. वहां से सामान खाली कर दिया और मातोश्री के लिए निकल गए.
इस्तीफा नहीं देंगे उद्धव ठाकरे- संजय राउत
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे इस्तीफ नहीं देगें. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सीएम हैं और सीएम रहेंगे. मौका मिला तो फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे.
शिंदे ने ट्वीट के जरिए उद्धव ठाकरे को दिया जवाब
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़ें. एमवीए में गठबंधन दलों को फायदा हुआ और शिवसैनिकों का नुकसान हुआ. अब महाराष्ट्र के हित में फैसला लेना होगा.
मातोश्री में शिफ्ट होंगे उद्धव ठाकरे- सूत्र
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सीएम हाऊस छोड़ देंगे. सूत्रों के मुताबिक, वे वर्षा छोड़कर मातोश्री में शिफ्ट होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

