Maharashtra Political Crisis Highlights: शिवसेना ने की 12 विधायकों को निलंबित करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं?
Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अभी भी बरकरार है. एक ओर जहां सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी बंगला खाली कर दिया तो वहीं एकनाथ शिंदे अभी भी अड़े हुए हैं.
LIVE
![Maharashtra Political Crisis Highlights: शिवसेना ने की 12 विधायकों को निलंबित करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? Maharashtra Political Crisis Highlights: शिवसेना ने की 12 विधायकों को निलंबित करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/388cea436575878f116fd1f48f0fd9a6_original.jpg)
Background
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक सकंट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास चले गए. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को खाली करके ठाकरे परिवार के निजी आवास ‘मातोश्री’ चले गए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दो दिन पहले बगावत किए जाने और बागी विधायकों के तेवर में कोई नरमी नहीं आने के बीच ठाकरे ने यह फैसला लिया. सीएम उद्धव ठाकर के‘वर्षा’ छोड़ते वक्त शिवसेना नेता नीलम गोरहे और चन्द्रकांत खैरे आदि वहां मौजूद थे. ठाकरे रात करीब 9:50 बजे पत्नी रश्मी ठाकरे, पुत्र और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे के साथ जब ‘वर्षा’ से ‘मातोश्री’ के लिए निकले तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारेबाजी की और उनपर पुष्पवर्षा की.
वहीं उद्धव और शरद पवार ने मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि पवार साहब आए, सुप्रिया थीं. सभी ने कहा हम आखिरी तक लड़ेंगे, जीतेंगे. कांग्रेस के नेता आए. उन्होंने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी का गठबंधन स्थिर है. संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की कोई सलाह नहीं दी गई. उद्धव ने आह्वान किया खफा हैं तो सामने आकर बात करिए.
दूसरी ओर गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटेल के बाहर लोकल पुलिस का बंदोबस्त तो था ही आज SRP की भी टुकड़ी यहाँ तैनात कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के बाग़ी विधायक एकनाथ शिंदे क़रीबन 38 विधायकों के साथ यहां हैं और सूत्रों का यह भी कहना है की यहांआज और भी विधायक आने की संभावना है.
आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं- एकनाथ शिंदे
शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को 12 बागी विधायकों को निलंबित करने के लिए चिट्ठी लिखी तो इस पर अब एकनाथ शिंदे का जवाब आया है. शिंदे ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं.
शिवसेना ने की 12 विधायकों को निलंबित करने की मांग
शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग डिप्टी स्पीकर के सामने रखी है. इसको लेकर शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. इन विधायकों के नाम एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर्, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर और लता सोनावणे हैं.
नारायण राणे के ट्वीट
नारायण राणे ट्वीट ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'माननीय शरद पवार साहब उन सभी को धमकी दे रहे हैं, 'आओ और सभागृह में दिखाओ', वे आ रहे हैं. वे आएंगे और अपनी मर्जी से मतदान भी करेंगे. एकनाथ शिंदे मेरे एक पुराने सहयोगी और मित्र हैं. वे और उनके सहयोगी सरकार से बाहर और राज्य से बाहर हैं. इनकी संख्या को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री ने जुलूस निकाला है, यह चोरी और स्वार्थ है.
मातोक्षी पर शिवसेना के विभाग प्रमुख की बैठक खत्म
मातोश्री पर शिवसेना के विभाग प्रमुख की बैठक ख़त्म हुई.
बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा, सरकार बचाने की हर कोशिश करेंगे- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि सरकार अल्पमत में है या बहुमत में ये विधानसभा में तय होगा. जब वहां फ्लोर टेस्ट होगा तो आपको पता चल जाएगा कि सरकार बहुमत में है. बागियों के मुंबई आने से तस्वीर साफ हो जाएगी. हम सरकार बचाने की हर कोशिश करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)