Maharashtra News Highlights: मुंबई में भारी बारिश के बीच जलजमाव और यातायात संकट, CM शिंदे ने हालात का जायजा लिया
Maharashtra News Highlights: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया.
LIVE
![Maharashtra News Highlights: मुंबई में भारी बारिश के बीच जलजमाव और यातायात संकट, CM शिंदे ने हालात का जायजा लिया Maharashtra News Highlights: मुंबई में भारी बारिश के बीच जलजमाव और यातायात संकट, CM शिंदे ने हालात का जायजा लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/1146b83a715c95c8ba22cc39579ea9301657044338_original.jpg)
Background
Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालयों के बंटवारे पर सोमवार को कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए जिसके बाद वह और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर बातचीत करेंगे. शिंदे की अगुवाई में राज्य में नई सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित किया. शिंदे ने कहा, ‘‘अब हमें ठीक से सांस लेने दें. हमारे लिए बहुत उथल-पुथल वाला समय रहा. मैं और देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे और मंत्रिमंडल के विभागों और उनके आवंटन पर विचार करेंगे. हम बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की सहमति भी इसके लिए लेंगे.’’ शिंदे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में हम काफी गहमागहमी से गुजरे हैं और अब कुछ वक्त हमें परिवार के साथ बिताने के लिए चाहिए.’’
इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया है. राज्य अध्यक्ष और NCP विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजीत पवार के नाम का प्रस्ताव सदन में घोषित किया. 62 वर्षीय पवार अब सरकार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों का नेतृत्व करेंगे.
वहीं सुप्रीम कोर्ट. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों के गुट के नए पार्टी सचेतक को मान्यता देने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के खिलाफ उद्धव ठाकरे के गुट की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ.
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को अजय चौधरी को हटाकर शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया था। नार्वेकर ने शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में शिंदे खेमे से भरत गोगावले की नियुक्ति को भी मान्यता दे दी और ठाकरे गुट के सुनील प्रभु को हटा दिया.
सीएम शिंदे पहुंचे बीएमसी के आपदा कंट्रोल रूम, लिया बारिश से पैदा हुई समस्याओं का जायजा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया और यहां भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया.
सत्ता के ढाई साल करेंगे पूरा और आगे 5 साल के लिए बहुमत की सरकार भी बनाएंगे- देवेंद्र फडणवीस
नागपुर में में रोड शो के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले ढाई साल 'कर्म योग' के लिए हैं. हम महाराष्ट्र को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे...हम न केवल सत्ता में इन ढाई सालों को पूरा करेंगे बल्कि अगले 5 वर्षों के लिए बहुमत के साथ सरकार भी बनाएंगे.
सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
[tw]https://twitter.com/ANI/status/1544260398945533953[/tw]
बीजेपी विधायक आशीष शेलार, मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ के सदस्य नियुक्त
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक और मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार को मिशन ओलंपिक सेल का सदस्य नियुक्त किया गया है. मिशन ओलंपिक सेल देश की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) पर काम करने वाली 16 सदस्यीय समिति है.
उद्धव ठाकरे का महिला पदाधिकारियों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर हमला
महिला पदाधिकारियों की बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल की सीएम और डिप्टी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह से डिप्टी सीएम फडणवीस ने सीएम के सामने से माइक छीना, इसी तरह कब क्या छीन लेंगे पता नहीं चलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)