Maharashtra News Highlights: मुंबई में भारी बारिश के बीच जलजमाव और यातायात संकट, CM शिंदे ने हालात का जायजा लिया

Maharashtra News Highlights: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 05 Jul 2022 06:43 PM
सीएम शिंदे पहुंचे बीएमसी के आपदा कंट्रोल रूम, लिया बारिश से पैदा हुई समस्याओं का जायजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया और यहां भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया.

सत्ता के ढाई साल करेंगे पूरा और आगे 5 साल के लिए बहुमत की सरकार भी बनाएंगे- देवेंद्र फडणवीस

नागपुर में में रोड शो के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले ढाई साल 'कर्म योग' के लिए हैं. हम महाराष्ट्र को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे...हम न केवल सत्ता में इन ढाई सालों को पूरा करेंगे बल्कि अगले 5 वर्षों के लिए बहुमत के साथ सरकार भी बनाएंगे.

सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.


बीजेपी विधायक आशीष शेलार, मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ के सदस्य नियुक्त

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक और मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार को मिशन ओलंपिक सेल का सदस्य नियुक्त किया गया है. मिशन ओलंपिक सेल देश की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) पर काम करने वाली 16 सदस्यीय समिति है.

उद्धव ठाकरे का महिला पदाधिकारियों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर हमला

महिला पदाधिकारियों की बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल की सीएम और डिप्टी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह से डिप्टी सीएम फडणवीस ने सीएम के सामने से माइक छीना, इसी तरह कब क्या छीन लेंगे पता नहीं चलेगा.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नागपुर हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

महाराष्ट्र सरकार में अपनी सरकार बनवाने के बाद अपने घर जाने के लिए नागपुर हवाई अड्डे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं हवाई अड्डे से एक रोड शो भी निकाला गया.



महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार के सवाल पर सीएम शिंदे ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्र में नई सरकार के कैबिनेट विस्तार के सवाल पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इसके लिए थोड़ा समय चाहिए. उन्होंने कहा कि अब हमें ठीक से सांस लेने दें. यह हमारे लिए बहुत उथल-पुथल वाला समय रहा.

जो गए हैं वो जल्द लौट आएंगे- बोले संजय राउत

बागी विधायकों को लेकर संजय राउत ने कहा कि अभी भी हमें उम्मीद है कि जो विधायक बागी हुए हैं, वह घर लौटेंगे क्योंकि वह हमारे ही है.

संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- मध्यावधि चुनाव हुए तो जीतेंगे 100 सीटें

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद शरद पवार से लेकर संजय राउत तक कई नेता मध्यावधि चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं. इस बीच संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना का पूरा भरोसा है. अगर मघ्याविधी चुनाव होगा तो हम 100 सीट जीतेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि असली शिवसेना हम ही हैं.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सीएम शिंदे ने मुख्य सचिव के साथ की बैठक

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के साथ चर्चा की और सभी संबंधित जिलों के संरक्षक सचिवों को निगरानी रखने और स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया.

संजय राउत बोले- 'रुकने वाला वजह ढूंढ़ता हैं.. और जाने वाले बहाने'

शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को शिवसेना सुप्रीमो रहे बाला साहेब ठाकरे और पूर्व सीएम उद्धव की ठाकरे की तस्वीर ट्वीट कर शायरी शेयर की. उन्होंने लिखा- 'रुकने वाला वजह ढूंढ़ता हैं.. और जाने वाले बहाने... राहत..'


 





अजीत पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को  महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया है. राज्य अध्यक्ष और राकांपा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजीत पवार के नाम का प्रस्ताव सदन में घोषित किया. 62 वर्षीय पवार अब सरकार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों का नेतृत्व करेंगे.

मेरे और देवेंद्र जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा- CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- 15 दिन बाद अपने घर ठाणे वापस आया हूं. दिनभर मुंबई में भारी बरसात हो रही है लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुझे खुशी हो रही है. मैं वादा करता हूं कि राज्य को किसान आत्महत्या मुक्त बनाऊंगा. मेरे और देवेंद्र जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा. पहले विधानसभा में स्पीकर पद पर हमारी जीत हुई और अब बहुमत परीक्षण में हमें भारी जीत मिली है. यह बताती है कि जनता हमारे साथ है.

ईंधन पर वैट कम करेगी महाराष्ट्र सरकार: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में  कहा कि उनकी सरकार ईंधन पर वैट जल्द ही कम करेगी. शिंदे ने विश्वास मत जीतने के बाद एक चर्चा का जवाब देते हुए सदन को बताया कि ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा.

शिंदे की बगावत मतलब देश की आजादी की लड़ाई की बगावत नहीं- शिवसेना

शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया- शिवसेना खत्म हो रही थी इसलिए हमने बगावत की, ऐसी व्यर्थ बातें कुछ फूटे हुए विधायक कर रहे हैं तुम खत्म हो जाओगे परंतु शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी. शिंदे की बगावत मतलब देश की आजादी की लड़ाई की बगावत नहीं है और उनके साथ जो बागी गुड़ के ढेले से चिपके हुए हैं, वे कोई क्रांतिवीर नहीं हैं. बागियों का बोलना और डोलना कुछ ही दिन का है.

बैकग्राउंड

Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालयों के बंटवारे पर सोमवार को कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए जिसके बाद वह और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर बातचीत करेंगे. शिंदे की अगुवाई में राज्य में नई सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित किया. शिंदे ने कहा, ‘‘अब हमें ठीक से सांस लेने दें. हमारे लिए बहुत उथल-पुथल वाला समय रहा. मैं और देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे और मंत्रिमंडल के विभागों और उनके आवंटन पर विचार करेंगे. हम बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की सहमति भी इसके लिए लेंगे.’’ शिंदे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में हम काफी गहमागहमी से गुजरे हैं और अब कुछ वक्त हमें परिवार के साथ बिताने के लिए चाहिए.’’


इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया है. राज्य अध्यक्ष और NCP विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजीत पवार के नाम का प्रस्ताव सदन में घोषित किया. 62 वर्षीय पवार अब सरकार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों का नेतृत्व करेंगे.


वहीं सुप्रीम कोर्ट. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों के गुट के नए पार्टी सचेतक को मान्यता देने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के खिलाफ उद्धव ठाकरे के गुट की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ.


गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को अजय चौधरी को हटाकर शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया था। नार्वेकर ने शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में शिंदे खेमे से भरत गोगावले की नियुक्ति को भी मान्यता दे दी और ठाकरे गुट के सुनील प्रभु को हटा दिया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.