Maharashtra Political Crisis Highlights: एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से जारी राजनीतिक उठा पटक अब लगभग खत्म हो गई. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली.
शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के ठीक 24 घंटे बाद यह आश्चर्यजनक और व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों का दिन रहा. फडणवीस ने शाम को एक आश्चर्यजनक कदम में घोषणा की कि शिंदे, जिन्होंने शिवसेना में बगावत का नेतृत्व किया, राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे तथा वह खुद नई सरकार से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर अपना रुख बदल लिया और उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के इस एलान के बाद कि वे महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा नहीं होंगे, पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालें, ऐसा केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देशित किया है.
राज्यपाल को सरकार बनाने का प्रस्ताव देने के बाद हुई प्रेसवार्ता में एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी इस लड़ाई में 50 विधायक थे. मैं उनका भरोसा कभी भी टूटने नहीं दूंगा.
एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के एलान के बाद गोवा के होटल में रुके शिंदे गुट के विधायकों ने जमकर डांस किया.
एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान सिर्फ एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे, अन्य मंत्रियों को बाद में कैबिनेट विस्तार के दौरान शपथ दिलाई जाएगी.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सत्ता के लिए नहीं बल्कि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे हैं.
बीजेपी के समर्थन से सीएम बनने का रास्ता साफ होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बड़ी पार्टी होने के बाद भी बीजेपी ने हमें मौका दिया इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभारी हूं.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वे नई बनने जा रही सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं फडणवीस ने कहा है कि हिंदुत्व के मुद्दे पर हम साथ आए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने उन्हें समर्थन देने की बात कही है. वहीं देवेंद्र फडणवीस सरकार का हिस्सा नहीं होंगे.
अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ एकनाथ शिंदे लेंगे. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसका एलान किया है.
महाराष्ट्र के सीएम पद की आज तीसरी बार शपथ देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आखिरकार मुंबई पहुंच गए. वे इस समय देवेंद्र फडणवीस के बंगले पहुंचे हुए हैं. यहां से दोनों राज्यपाल से मिलने राजभवन जाएंगे.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां से वे सीधे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर जाएंगे.
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि जो भी फैसला होगा, वह राज्य के विकास के लिए होगा. हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं.
एकनाथ शिंदे ने कुछ देर पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, मंत्री पद पर बीजेपी से अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
मुंबई पहुंचने से पहले एकनाथ शिंदे को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. फ़िलहाल एकनाथ शिंदे अकेले आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल से मिलूंगा. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा.
शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था. हम किसी भी तरह के जश्न में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था. हम अभी भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को चोट पहुंचाना और उनका अपमान करना हमारा इरादा नहीं है.
आज दोपहर 3 बजे के बाद देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के कोर टीम के नेता और साथ ही एकनाथ शिंदे राज्यपाल से जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कल 1 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में छोटा सा कार्यक्रम होगा. शुरू में छोटा मंत्रिमंडल ही होगा उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और बाद में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस की आज बैठक होगी. मुंबई आने क बाद एकनाथ शिंदे सीधे सागर बंगले पर जाएंगे.एकनाथ शिंदे 51 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ निकले हैं और आज देर शाम सरकार गठन की दावेदारी करेंगे ।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.
बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री जल्द शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि हमारे सामने दोनों विकल्प खुले हैं हम भी राजभवन तक नई सरकार का दावा पेश करने के लिए पहुंच सकते हैं. वहीं उन्होंने कल तक महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री मिल जाने के सवाल पर कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द नई सरकार मिले.
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्यौता भेज सकते हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है. अब अगली सरकार को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है. फडणवीस ने बैठक बुलाई है. इस बीच, सूत्रों के मुताबिक, देवेन्द्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे जबकि एकनाथ शिंद को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. इसके अलावा, शिंदे गुट से 12 को मंत्री पद दिया जा सकता है.
गोवा में अभी शिंदे कैंप की मीटिंग जारी है. इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. वहीं एकनाथ शिंदे 12.30 बजे मुंबई पहुंच सकते हैं.
गोवा में हुई मीटिंग में यह चर्चा हुई है कि पहले एकनाथ शिंदे अकेले मुंबई जाए और देवेंद्र फड़नवीस से मुलाक़ात करे. वे गठबंधन और भागीदारी पर निर्णय ले और फिर आगे की रणनीति तय हो.
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि, पार्टी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल रात को इस्तीफा दिया. सर्वोच्च न्यायालय से जिस तरह का फैसला आया, उसके बाद उनके लिए पद पर रहना उचित नहीं थाय वो बहुत ही नैतिकता की राजनीति करने वाले नेता हैं:
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि, शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे.
सरकार गिरने के बाद संजय राउत का दर्द छलका है. उन्होंने कहा है कि 'हमें अपनों ने ही धोखा दिया'. राउत ने कहा कि विधायकों पर दबाव बनाया गया, BJP के साथ जाने वालों को शुभकामनाएं.
महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए सभी कांग्रेस विधायक जल्द ही महाराष्ट्र विधान भवन में मिलेंगे.
महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए जल्द ही सभी कांग्रेस विधायक महाराष्ट्र विधान भवन में बैठक करेंगे.
उद्धव सरकार द्वारा कुछ जिलों के नाम बदलने से कांग्रेस में नारजगी है. इस बाबत पार्टी ने मीटिंग बुलाई है. जिले के नामकरण को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद है. कांग्रेस ने विधान भवन में विधायकों की मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के मुस्लिम विधायक और नेता अपना विरोध दर्ज कराएंगे. सीएलपी मीटिंग में बालासाहेब थोराट अशोक चौहान सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र में सरकार गठन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि मुंबई में पार्टी के विधायक दल की बैठक हो रही है और इसी में भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी. सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट के समर्थन से बीजेपी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद अब एकनाथ शिंदे को यह तय करना है कि वो और उनके साथी विधायक किस पार्टी के नाम से अपने आपको परिभाषित करेंगे और राज्यपाल के समक्ष बीजेपी के सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. राज्य की बीजेपी इकाई ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में एकत्रित होने को कहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते बीजेपी के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ''अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे.''
BJP विधायक नीतेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पारी खत्म हो गई है और हमारी शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे शेर नहीं, गीदड़ हैं. वो मैदान छोड़कर भाग गए हैं.
महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा पहले ही देना चाहिए था, उनकी बंद मुट्ठी में भी जो ताकत थी वो खुल गई है. जहां हिन्दुत्व के विचार छोड़कर कांग्रेस के विचारों पर CM चल रहे थे. एकनाथ शिंदे गुट ने बालासाहेब के विचारों पर कायम रखने के लिए विद्रोह किया है.
मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कल आपको सब बताएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे.
सामना की संपादकीय में लिखा गया- "महाविकास आघाड़ी सरकार पर अस्थिरता के संकट मंडराने के दौरान ही ‘ठाकरे सरकार’ ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए. जनभावना से संबंधित ये निर्णय हैं. नई मुंबई हवाई अड्डे को लोकनेता दी.बा. पाटील का नाम देने का निर्णय लिया गया. औरंगाबाद का संभाजीनगर और उस्मानाबाद को धाराशीव करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वचन पूरा किया. "
शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने शिवसेना प्रमुख के बेटे का मार्गदर्शन दिया. जहां उनके अपने लोग धोखा दे रहे थे, वहीं शरद पवार उद्धवजी के साथ मजबूती से खड़े थे. कांग्रेस नेताओं ने भी हमेशा समन्वय की भूमिका निभाई.
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा- "मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अत्यंत शालीनता से पदत्याग किया.हमने एक संवेदनशील, सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया.इतिहास गवाह है कि धोखाधड़ी का अंत अच्छा नहीं होता.ठाकरे जीते.यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है.लाठियां खाएंगे,जेल जाएंगे, पर बालासाहेब की शिवसेना को दहकती रखेंगे!"
महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के चीफ चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायक जो कल मुंबई पहुंच रहे हैं, मेरा आग्रह है कि वह शपथ ग्रहण के दिन आएं.
शिवसेना के बागी विधायक, बुधवार को गोवा की राजधानी पणजी स्थित होटल ताज में रुके. यह सभी विधायक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवेसना के खिलाफ हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य और तेजस के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के पद से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मातोश्री पहुंचे. राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा है.
बैकग्राउंड
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अब अंत हो सकता है. शिवेसना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि नई सरकार के चुने जाने तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री का दायित्व संभालेंगे. वहीं उनके इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अत्यंत शालीनता से पदत्याग किया.हमने एक संवेदनशील, सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया.इतिहास गवाह है कि धोखाधड़ी का अंत अच्छा नहीं होता.ठाकरे जीते.यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है.लाठियां खाएंगे,जेल जाएंगे, पर बालासाहेब की शिवसेना को दहकती रखेंगे!"
दूसरी ओर शिवसेना के बागी विधायक, बुधवार रात गुवाहाटी से लौटे और गोवा में रुके. एकनाथ शिंदे की अगुवाई में यह विधायक, बीते एक हफ्ते से असम स्थित गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में रुके हुए थे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य की विधानसभा में गुरुवार यानी आज फ्लोर टेस्ट होगा.
नवाब मलिक और अनिल देशमुख पर ये निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की वैकेशन बेंच ने 30 जून को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. राज्यपाल ने महाविकास अघाड़ी की सरकार को 30 जून को ही बहुमत साबित करने के लिए कहा था.
इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि एमवीए सरकार में मंत्री रहे अनिल देशमुख और नवाब मलिक को फ्लोर टेस्ट में लाया जा सकता है. बता दें भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. उन्होंने सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -