Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Sinde) के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह बागी हो गए हैं. दावा है कि उनके साथ शिवसेना (Shivesena) के करीब 29 विधायक, गुजरात के सूरत में हैं. माना जा रहा है कि एकनाथ, शिवेसना हाईकमान से नाराज चल रहे हैं. इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास वर्षा में बैठक की, जिसमें कथित तौर पर 15 शिवसेना विधायक पहुंचे. इन सबके बीच सरकार पर संकट के आसार दिखाई दे रहे हैं. 


आइए हम आपको राज्य में विधानसभा के आंकड़ों से रुबरु कराते हैं जो इस ओर संकेत कर रहे हैं कि नंबर गेम में शिवसेना की अगुवाई वाली MVA कैसे पिछड़ सकती है


विधानसभा में क्या है दलवार स्थिति?
अगर दलवार बात करें तो 287 विधायकों वाले सदन में बीजेपी के 106, शिवसेना के 55, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 और अन्य 29 विधायक है. किसी दल या गठबंधन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 144 विधायकों की जरूरत होगी. महाविकास अघाड़ी की बात करें तो यहां फिलहाल सरकार के साथ कुल 152 विधायक हैं. इसमें 53 विधायक एनसीपी, शिवसेना के 55 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं.


हालांकि अगर शिवसेना के कथित बागी 29 विधायकों को 152 विधायकों में से हटा दें तब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 21 विधायक कम पड़ेंगे. 


वहीं बीजेपी के पास फिलहाल 106 विधायक हैं. बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 38 और विधायकों की जरूरत है.  इसमें अगर शिवसेना के कथित बागी विधायकों की संख्या जोड़ दें तो बीजेपी की कुल संख्या 135 तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा 13 निर्दलीयों को जोड़ दें तो बीजेपी का आंकड़ा 149 तक पहुंच जाएगा जो बहुमत से 4 विधायक ज्यादा है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis Live: संकट में उद्धव सरकार! सीएम ठाकरे के संदेश के साथ शिवसेना नेता सूरत रवाना, दिल्ली आ रहे फडणवीस


संकट में महाराष्ट्र सरकार? 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे 'नॉटरीचेबल', BJP बोली- उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू