Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच, शिवसेना (Shivsena) के बागी विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दोनों महाराष्ट्र से शिवसेना को राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. विधायकों ने गठबंधन सहयोगियों के दुर्भावनापूर्ण इरादों के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सूचित करने के कई प्रयास किए.


विधायक शिरसाट ने जारी किया वीडियो संदेश


एक वीडियो संदेश में शिरसाट ने कहा कि, कल, हम सभी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस का संबोधन देखा. हमने उनकी राय और विचार सुने. हमें बुरा लगा. हमने कभी नहीं सोचा था कि उद्धव साहब इतने भावुक हो जाएंगे. लेकिन, जो हुआ है उसके पीछे कारण हैं. यह रातोंरात नहीं हुआ. यह कोई चमत्कार नहीं है जो एक दिन के भीतर हुआ. कई बार, इन सभी विधायकों ने उद्धव साहब को बताया कि यह कांग्रेस हो या एनसीपी, दोनों शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री को यह बताने की भी कोशिश की है कि लोग शिवसेना को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि यदि आप हाल ही में हुए जिला परिषद या ग्राम पंचायत चुनावों को देखें, तो शिवसेना चौथे स्थान पर रही. पहला स्थान उस पार्टी द्वारा हासिल किया गया है जिसे हम दिन-ब-दिन गाली देते हैं. दूसरे नंबर पर एनसीपी है, तीसरे नंबर पर कांग्रेस है और फिर चौथे स्थान पर शिवसेना आती है. सभी लोगों ने बहुत कोशिश की और सीएम से कहा कि ये लोग हमारी पार्टी को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं"


Maharashtra News: बारिश में भारी कमी से महाराष्ट्र के किसानों पर पड़ी मार, बुआई पर पड़ा बुरा असर


किसी अधिकारी की नियुक्ति से पहले नहीं लिया गया परामर्श- विधायक


शिरसाट ने कहा, 'अगर आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें, तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक, विधायक के परामर्श से कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया जाता है. हमने उद्धव जी को कई बार यह बताया लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया.' उन्होंने आगे कहा कि कई बार सभी बागी विधायकों ने उनसे मिलने के लिए उद्धव ठाकरे से समय मांगा लेकिन वह उनसे कभी नहीं मिले. शिरसाट ने पूछा कि "हमें आपसे मिलने का भी समय नहीं मिला, हमें जो कुछ भी कहना था, हमने सचिव को ही बताया और वे हमें बताते थे कि आपका संदेश उद्धव साहब को दिया गया है. उद्धव साहब, क्या राजनीति इस तरह चलेगी?"


वर्षा बंगले से आपका जाना बुरा लगा- संजय शिरसाट


वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि वे देशद्रोही नहीं हैं, बल्कि असली शिव सैनिक हैं, यह कहते हुए कि कुछ लोग शिवसेना को नष्ट करने जा रहे हैं. "उद्धव साहब, जब आपने वर्षा बंगला (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़ा, तो हमने कार पर फूलों की बारिश देखी, यह एक विदाई समारोह की तरह था. एक व्यक्ति का स्वागत इस तरह से किया जाता है जब वह आ रहा हो, और जाते समय नहीं. मैं उनमें से एक हूं जो सोचता है कि जिस घटना से मेरे मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख को जाना है, वह बुरी है."


Maharashtra Political Crisis: 'ईडी के रडार पर एकनाथ शिंदे समेत 17 से 20 बागी विधायक', संजय राउत ने का बड़ा दावा