Mahrashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बीच पार्टी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को सोमवार को अच्छी खबर मिली. दरअसल, एनसीपी की गोवा इकाई ने शरद पवार के प्रति समर्थन जताया है. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जोस फिलिप डिसूजा (Philip D'souza) ने कहा कि पूरी गोवा इकाई शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी है और यह एनसीपी से अलग नहीं होगी.
एनसीपी के नेता अजित पवार रविवार को पार्टी से बगावत करके महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके चाचा और एनसीपी चीफ शरद पवार के लिए एक बड़ा झटका है, जिन्होंने 24 साल पहले पार्टी का गठन किया था. एनसीपी के आठ नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली है. डिसूजा ने कहा कि कुछ नेताओं के ऐसे कदमों के बाद भी हमें पार्टी को फिर से खड़ा करने को लेकर शरद पवार की क्षमताओं पर भरोसा है.
फिर से खड़ी करेंगे पार्टी- शरद पवार
डिसूजा ने कहा, 'हमने उन्हें करीब 15 साल पहले ऐसा करते देखा था जब ऐसी ही एक घटना हुई थी.' डिसूजा ने कहा कि वह महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए आज राज्य इकाई की बैठक करेंगे. उधर, एनसीपी में बगावत छिड़ने के बाद शरद पवार ने कहा कि उन्हें इससे कोई चिंता नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में एनसीपी का संगठन बहुत मजबूत और हम फिर से पार्टी को खड़ी करेंगे.
अजित कैम्प के लोग हमारे संपर्क में - शरद पवार
वहीं, शरद पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह हमेशा इस तरह का खेल करती रही है. बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे. शरद पवार ने कहा कि पहले भी इस तरह विधायक पार्टी छोड़कर गए हैं और भविष्य में इसके नतीजे सही रहे हैं. शरद पवार ने यहां तक दावा किया कि अजित पवार के कैम्प के लोगों ने उन्हें कॉल किया और कहा कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में आखिरी फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: कल डिप्टी CM पद की ली शपथ, आज आगे की रणनीति पर होगी चर्चा, अजित पवार के घर बढ़ी हलचल