Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shivsena) के बागी विधायक कई दिनों से गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हुए हैं, जोकि एक बेहद ही महंगा होटल है. इसी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा है कि बागी विधायकों के होटल और विमान का बिल कौन भर रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त की कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है, आकिर ये सच है क्या है और अगर ऐसा है तो इसे किसने दिया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ED और IT रेड करेगी तो ब्लैक मनी का सोर्स पता चलेगा.


होटल में बुक कराए गए 70 कमरे


इस बीच बता दें कि राजनीतिक संकट भले ही महाराष्ट्र में हो, लेकिन इसका केंद्र असम का गुवाहाटी बना हुआ है. शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार में शामिल तमाम बागी विधायक यहां के एक आलीशान फाइव स्टार होटल में अपना वक्त बिता रहे हैं. इस पूरे सियासी ड्रामे के सूत्रधार एकनाथ शिंदे खुद यहां मौजूद हैं. बताया गया है कि इस होटल में बागियों के लिए 70 कमरे बुक कराए गए हैं, वहीं विधायकों पर रोजाना लाखों रुपये खर्च भी किए जा रहे हैं.



Maharashtra Political Crisis: बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर बोले सीएम उद्धव ठाकरे, कह दी ये बड़ी बात


विधायकों के एक दिन ठहरने का खर्च है इतना


एकनाथ शिंदे की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स गुवाहाटी में स्थित रेडिसन ब्लू होटल से शुरू हुई. यहां बागी विधायकों के लिए पूरे इंतजाम किए गए और महाराष्ट्र से धीरे-धीरे तमाम विधायक अपना सामान बांधकर इस आलीशान होटल में पहुंचते गए. एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि इस होटल में विधायकों के 7 दिन ठहरने का खर्चा करीब 56 लाख से ज्यादा है. यानी बागी विधायकों पर रोजाना करीब 8 लाख रुपये सिर्फ ठहरने के लिए खर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा फ्लाइट और ट्रांसपोर्ट्रेशन का खर्चा अलग है. करीब 196 कमरों वाले इस होटल में 70 कमरे विधायकों और उनके सहयोगियों के लिए बुक कराए गए हैं.


Maharashtra Political Crisis: बागियों को मनाने सूरत भेजे गए सीएम उद्धव के दूत रवींद्र फाटक भी हुए बागी, पहुंचे गुवाहाटी