(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: एनसीपी का मास्टर प्लान या...? महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर SC के फैसले की 50 हजार बुकलेट बांटेगी NCP
Maharashtra Politics News: जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के लोगों को आसान तरीके से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असली मतलब समझा दिया जाए तो यह कर्नाटक से बड़े विपक्ष की जीत का कारण बनेगा.
Maharashtra Political Crisis: एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार की 'असंवैधानिकता' को उजागर करने के लिए बुकलेट की 50,000 प्रतियां वितरित करेगी, मुंब्रा से पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. बता दें एनसीपी के विधायक और वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र आव्हाड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असली मतलब बताने पर जोर दिया हुआ है.
जितेंद्र आव्हाड जल्द करेंगे चर्चा
शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के फैसले पर एनसीपी प्रमुख की उपस्थिति में वाईबी चव्हाण केंद्र के सभागार में संगोष्ठी की शुरुआत करने वाले जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के लोगों को आसान तरीके से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असली मतलब समझा दिया जाए भाषा को समझने के लिए, यह कर्नाटक से बड़े विपक्ष की जीत का कारण बनेगा. आव्हाड ने कहा, 'मैं जल्द ही राज्य के एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल के साथ इस पर चर्चा करूंगा.'
पार्टी व्हिप में बदलाव पर बोले आव्हाड
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि शिंदे सरकार ने पार्टी 'व्हिप' बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. "वे इस तथ्य से सहमत हैं कि SC ने कहा है कि भरत गोगावाले को व्हिप के रूप में नियुक्त करना गलत है. अगर वे इस बात से सहमत हैं तो उन्हें यह भी मानना होगा कि गोगावले द्वारा जारी व्हिप भी गलत है. यह यह भी स्पष्ट करता है कि शिवसेना (यूबीटी) के विधायक सुनील प्रभु द्वारा जारी व्हिप ही लागू होगा."
बता दें, महाराष्ट्र में जबसे सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के हक में आया है तबसे MVA के कई बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'BJP-शिंदे गुट को हराने के लिए...', आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर क्या बोले अजित पवार?