Political Crisis In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संकट के बीच बीजेपी (BJP) के एक नेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव, तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद, उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से मिलकर कोविड के प्रोटोकल का उल्लंघन किया है. इस बीच, बग्गा ने मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन का दौरा किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. बग्गा ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह से विभिन्न खबरें आईं कि उद्धव ठाकरे कोविड-19 से संक्रमित हैं, जिसकी पुष्टि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने की है.


सैकड़ों शिवसैनिक मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए थे इकट्ठा


बुधवार को मुंबई में अपने परिवार के घर 'मातोश्री' पहुंचने के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने आवास के बाहर जमा हुए सैकड़ों शिवसेना समर्थकों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा' को अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोड़ दिया, जब उन्होंने बागी विधायकों के मुंबई लौटने और ऐसी मांग करने पर पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की. उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों के "उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारों के बीच अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नंबर गेम में बढ़ते दिख रहे एकनाथ शिंदे, जानें अब कितने विधायकों है समर्थन


उद्धव ठाकरे के साथ अब सिर्फ 16 विधायकों के होने की खबर


बता दें कि महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर शिवसेना के बागी विधायक, पार्टी के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं, वहीं अब खबरें आ रही हैं कि शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक संकट टलना काफी मुश्किल दिख रहा है. अब बीजेपी भी शिवसेना के बीच आई दरार पर नजर बनाए हुए है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी के बड़े नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है.


Mumbai Job Alert: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां