Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी संकट जारी है और अब प्रदेश की राजनीति में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) की भी एंट्री हो गई हैं. ऐसी चर्चा सुनने को मिली कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मनसे के साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट का विलय हो सकता है. अब इन चर्चाओं पर मनसे की तरफ से बयान सामने आया है. दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पार्टी नेता बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई के साथ बैठक हुई. 


इस बैठक के बाद महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बाला नंदगांवकर ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में मनसे वेट एंड वॉच की भूमिका में है. इसके साथ ही उन्होंने शिंदे गुट का मनसे के साथ विलय पर बात करने से इनकार किया. नंदगांवकर ने कहा कि अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.


दरअसल, विलय की चर्चा को इसलिए बल मिल गया क्योंकि राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे की शनिवार (25 जून) रात फोन पर बातचीत हुई थी. मनसे के एक नेता ने बाद में बताया कि एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.


Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के बेटे ने कहा- इतने विधायक क्यों गए, इस पर सभी को आत्ममंथन की जरूरत


मनसे ने शिवसेना पर पोस्टर से किया था हमला


बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे की मनसे ने मुंबई के साकीनाका इलाके में पोस्टर लगाकर शिवसेना पर तंज कसते हुए पूछा था कैसा लग रहा है. बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ असम चले गए हैं और वह चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को छोड़ दें.


Maharashtra Politics: ED के नोटिस पर संजय राउत का पलटवार, कहा- मेरी गर्दन काट दो फिर भी गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा