(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक, अब केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया ये बड़ा दावा
Maharashtra Political Crisis: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महाविकास आघाडी (MVA) की सरकार से तंग आ चुके हैं.
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार को कहा कि विधान परिषद चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है और लोग महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार से तंग आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने दावा किया कि एमवीए में किसी का किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है और लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. बता दें कि एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस शामिल हैं.
एमवीए के वोट विभाजित थे
रावसाहेब दानवे ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, "विधान परिषद के चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि एमवीए के वोट विभाजित थे और निर्दलीय सदस्यों ने हमारा (बीजेपी) समर्थन किया. बीजेपी के पांच उम्मीदवार जीते, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को अन्य दो दलों (शिवसेना और एनसीपी) ने हराया." केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि एमवीए सरकार में तनातनी चल रही है.
महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है
दानवे ने कहा, "किसी का किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है. लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. विधान परिषद चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है. लोग सरकार से तंग आ चुके हैं. हम घटनाक्रम पर नजर रखेंगे."
महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. शिवसेना और एनसीपी को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा.