Maharashtra Politics: वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है.एकनाथ शिंदे को समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि शिंदे को समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या लगभग 50 के करीब पहुंच गई है और यह जल्द ही 50 के पार भी जा सकती है. वहीं शिंदे ने दावा किया है कि फिलहाल उन्हें शिवसेना के 37 विधायक समर्थन कर रहे हैं.
7 और विधायक जल्द पहुंच सकते हैं गुवाहाटी
दरअसल महाराष्ट्र में कलह इस बात को लेकर है कि शिंदे खेमा चाहता है शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाए. हालांकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फिलहाल इस मांग को मानने से इनकार कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक शिदे को फिलहाल शिवसेना के 37, प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के 2 और 9 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. शिंदे के साथ गुवाहाटी की होटल रेडिसन में इस वक्त 48 विधायक मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो शिवसेना के 3 और 5 और निर्दलीय विधायक जल्द ही गुवाहाटी पहुंच कर शिंदे को अपना समर्थन दे सकते हैं.
सीएम ठाकरे ने बुलाई बैठक
इसके अलावा सूत्रों की मानें तो ठाणे नगर निगम के 60 नगर सेवक एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि ठाणे नगर निगम में शिवसेना पिछले तीन दशकों से सत्ता में है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर नगरसेवकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनमें से 60 से संपर्क नहीं हो पा रहा है. तमाम घटनाक्रम पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरती हुई दिखाई दे रही है. सीएम उद्धव ठाकरे की तमाम कोशिशों के बाद भी शिंदे उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने आज दोपह 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भगवन में एक बैठक बुलाई है. पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Politics: ठाणे से लेकर रायगढ़ तक... एकनाथ शिंदे के समर्थन में लगे पोस्टर, सीएम उद्धव की तस्वीर गायब