Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार (Eknath Shinde) का क्या होगा इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुना सकता है. फैसला आने से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने इसपर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा, फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलता है कि नहीं.....देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं. ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं. ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले. हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें.


संजय राउत का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुरक्षित फैसला आज (गुरुवार) सुनाया जाएगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक मामले की सुनवाई करते हुए इस मामले में जानकारी दी. ऐसे में कई दिनों से जिस रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके लिए महज कुछ ही घंटे बचे हैं. इस पर ठाकरे गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.


क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, विधायक अयोग्य होंगे, सरकार आएगी, सरकार जाएगी, राजनीति में ये चीजें होती हैं. लेकिन इस देश का भविष्य कल तय होगा. पाकिस्तान में आज आप संविधान को जलता हुआ देख रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान जैसा देश दुश्मन देश होते हुए भी जल रहा है. क्योंकि यह संविधान के अनुसार काम नहीं करता था. विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. सरकारें गिराई जाती हैं, सरकारें लाई जाती हैं. इस देश में यह तस्वीर नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी अहम है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ये लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को...', विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर संजय राउत ने उठाए सवाल