Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- Shiv Sena सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई
Maharashtra political crisis: संजय राउत ने कहा, हम फिर से कोशिश करेंगे कि सरकार बनाने के लिए वापसी करें. बालासाहेब ठाकरे के मंत्र पर काम करेंगे. हम सत्ता के पीछे नहीं भागते हैं.
Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद पार्टी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, शिवसेना (Shiv Sena) सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि हम फिर से कोशिश करेंगे कि सरकार बनाने के लिए वापसी करें. राउत ने कहा, हम बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के मंत्र पर काम करेंगे. हम सत्ता के पीछे नहीं भागते हैं. हम सत्ता में आने के लिए फिर से काम करेंगे.
नई सरकार बनाने की कवायद तेज
बता दें कि राज्य में पिछले दस दिनों से सियासी घमासान जारी है. शिवसेना के ज्यादातर विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी है और वे एकनाश शिंदे खेमे में चले गए हैं. इस वजह से राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार गिर चुकी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कल यानी बुधवार को मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर कोई अफसोस नहीं है.
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, आज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की होगी बैठक
आज शिंदे जा रहे हैं मुंबई
राज्य में अब नई सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है. ऐसे में अब बीजेपी नई सरकार बनाने में जुट गई है. इस बीच गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले बागी विधायक गोवा पहुंच चुके हैं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विधायक अभी भी गोवा में हैं लेकिन मैं आज मुंबई जा रहा हूं. आज ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की भी बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक शिंदे के साथ 51 विधायक हैं. नई सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस मुख्यमंत्री और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
क्या कल तक महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम ? BJP विधायक ने दिया यह जवाब