Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच संजय राउत ने विरोधियों को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना हमारे खून से बनी है, इसे यूं ही कोई हाइजैक नहीं कर सकता. वहीं, बागी विधायकों के घर और दफ्तरों की सुरक्षा को लेकर एकनाथ शिंदे द्वारा जताई गई चिंता को लेकर राउत ने कहा कि फिलहाल किसी की भी सुरक्षा नहीं हटाई गई है, लेकिन उन्होंने ये साफ तौर पर कहा कि अभी शिवसैनिक सड़क पर नहीं उतरे हैं, अगर वे उतरे तो सड़क पर आग लग जाएगी.


फडणवीस इस झमले से बाहर रहें, वर्ना फंस जाएंगे
संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है. मैं हवा में कोई बात नहीं करता. जो उद्धव जी कहते हैं, मैं वही कहता हूं. जो बगावत कर रहे हैं, वे अपनी विधायकी बचाएं. हमने किसी की सुरक्षा नहीं हटाई है, लोगो में गुस्सा है. मैं देवेंद्र फडणवीस को कहूंगा कि वह इस झमेले से बाहर रहें, नहीं तो फंस जाएंगे.'


महाराष्ट्र से सामने आई हिंसा की तस्वीरें
बता दें कि महाराष्ट्र से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें शिवसैनिक बागी विधायकों के दफ्तरों पर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. इस हिंसा को लेकर एमवीए सरकार में कई लोगों का मानना है कि हिंसा को तत्काल रोका जाए, क्योंकि यह केंद्र को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने का मौका देगा और इससे वर्तमान सरकार के पास सत्ता बचाने का कोई आधार नहीं बचेगा.


शिंदे को निष्कासित करने के लिए लाया जा सकता है प्रस्ताव


वहीं महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे शिवसेना भवन में पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में एकनाथ शिंदे को निष्कासित करने का प्रस्ताव लागा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में आज मुलाकातों का दौर, अठावले से मिलेंगे फडणवीस, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे आदित्य ठाकरे


Maharashtra News: बागी विधायकों के खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपये, NCP ने लगाया बड़ा आरोप