Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गृह विभाग से खासे नाराज हैं. गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक रातों-रात इतने विधायक मुम्बई से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो गए और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी.


शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच होगी चर्चा
महाविकास अघाड़ी की सरकार पर आए इस संकट को देखते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे की दोपहर के बाद मुलाकात हो सकती है. दोनों नेता की वर्षा बंगलो पर ही होगी मुलाकात. उनके बीच एकनाथ शिंदे की बगावत और महाराष्ट्र की सरकार को बचाने पर चर्चा हो सकती है. 


Maharashtra Politics: बागी नेता एकनाथ शिंदे बोले- 'शिवसेना विधायकों ने पार्टी से बगावत नहीं की, वो बस यही चाहते हैं...


शिंदे की सहायता से बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष बनवायेगी
वहीं बीजेपी से एकनाथ शिंदे के साथ हुई बातचीत के आधार पर शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बतायेंगे और राज्यपाल को पत्र सौंपेंगे. पत्र पर सभी समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाये जायेंगें. शिंदे की सहायता से बीजेपी अपना विधानसभा अध्यक्ष बनवायेगी. इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांगा जायेगा या फिर विश्वास मत साबित करने की मांग की जायेगी. बीजेपी का दावा कि अगर विश्वासमत साबित करने की नौबत आती है तो कांग्रेस और एनसीपी के भी कुछ विधायक ठाकरे के विरोध में मतदान करेंगे.


Maharashtra Political Crisis: कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती